आज नानी दमन स्थित वैदिक डेंटल कोलेज के होल ने Modi@20 पुस्तक पर सेमिनार का आयोजन हुआ।इस सेमिनार की अध्यक्षता महाराष्ट्र भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य श्रीमती चित्रा वाध जी द्वारा की गई।कार्यक्रम में मंच पर उपस्थित अन्य महानुभावों में दानह-दमन दिव भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपेश टंडेल,दमन ज़िला पंचायत के अध्यक्ष श्री नवीन भाई पटेल,दमन ज़िला भाजपा के अध्यक्ष श्री अस्पी दमनिया,पद्मश्री डोकटर वैश्य वैदिक कोलेज की डीन ड़ो.सिन्हा वग़ैरह उपस्थित रहे।
आज के सेमिनार का उद्देश्य प्रधानमंत्री जी के राजनीतिक एवं प्रशासनिक जीवन के पिछले बीस वर्षों पर भारत के विविध क्षेत्र की गणमान्य व्यक्तीयो द्वारा लिखी गई पुस्तक Modi@20 के विषय में उपस्थित छात्रों को जानकारी देना रहा।कार्यक्रम में पुस्तक के विषय में वक्ताओं ने विविध लेखकों के अध्याय के विषय में जानकारी दी गई।वक्ताओं में मजीद लधानी,नवीन भाई पटेल,प्रमिला उपाध्याय, अस्पी दमनिया एवं डेंटल कोलेज के इंटरन के विद्यार्थी प्रमुखरूप से रहे।
मोदी@२० पुस्तक भारत के विविध क्षेत्र के प्रतिष्ठित २२ लेखकों द्वारा २१ अध्याय के माध्यम से लिखी गई है।इस पुस्तक में मोदी जी के मुख्यमंत्री कार्यकाल के १२वर्ष और ८ वर्ष प्रधानमंत्री के रूप में कार्यकाल के दोरान किए गए कार्यों का विश्लेषण और ब्योरा है। पुस्तक की प्रस्तावना भारत रत्न स्वर्गीय लता मंगेशकर जी द्वारा लिखी गई है।
कार्यक्रम की अध्यक्षा श्रीमती चित्रा जी ने अपने संबोधन में कहा की मोदी जी की एक वैश्विक विशेष छवि 2014 के बाद उभर कर आयी है।पुस्तक के लेखक में से कुछ लोगों ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्षरूप से मोदी जी के साथ कार्य किया है एवं कुछ अभी भी कार्य कर रहे है।मोदी जी की सरकार ने प्रत्येक क्षेत्र में देश का विकास किया है में महिला होने के नाते उनके द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए उठाए गए कदमों को एतिहासिक कहूँगी आज़ादी के बाद यह पहेली बार हुआ है। में दमन आकर आपके कार्यक्रम में आज सम्मिलित होकर काफ़ी प्रभावित हुई हूँ।में आप सभी से आग्रह करती हु की इस पुस्तक को अवश्य पढ़े और अन्यो को भी प्रेरित करे।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री दीपेश टंडेल ने अपने उदबोधन में कहा की भारत आज विश्व का उभरता हुआ युवा देश है ,आप सभी मेडिकल के छात्र है आपको पता है कोरोंना काल में सरकार ने कितना कार्य किया है।मोदी जी की देश के प्रति समर्पित भावना से आज भारत में २०० करोड़ से ज़्यादा वेकशिन के डोज़ लग चुके है।आज एक नया भारत विश्व के सामने सम्मान पूर्वक सीना तानकर खड़ा है। वसुधेव कुटुम्बकम के सिद्धांत पर चलने वाला भारत ने पड़ोसी देशों को भी कोरोंना काल में मदद की है।श्री दीपेश टंडेल ने उपस्थित युवाओं को पुस्तक पढ़ने का आवहान किया। कार्यक्रम के अंत में श्री अस्पी भाई द्वारा धन्यवाद संबोधन दिया गया।
कार्यक्रम में अन्य उपस्थितों में श्री धर्मेश पंड्या,श्री प्रकाश टंडेल, वग़ैरह रहे।
धन्यवाद
मजीद लधानी
मीडिया संयोजक
प्रदेश भाजपा


Author: admin
Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877