Date: 05/09/2022
By
उमेश बाबूभाई पटेल ने पत्र द्वारा जनता की आवाज को प्रशासन के सामने रखा है
संघ प्रदेश के खस्ताहाल रास्तो को दुरस्त करने के संदर्भ मे
Advisor Vikas Anand से अनुरोध करते है जताया, संघ
प्रदेश विस्तार के ज़्यादातर रास्ते भयानक रूपसे खराब हो चुके है, काफी रास्तो को प्रशासन
के द्वरा बनवाने के लिए ठेकेदारो को दिये गये है, किन्तु दुख के साथ कहना पड़ रहा है, की
ठेकेदारों ने रास्तो को दुरस्त करने की जगह बिना वर्षाऋतु का ख्याल रखे रास्तो को खोद
खाद के सत्यानाश कर रखा है, बीमार लोग, गर्भवती महिला, बूजुर्ग लोग सहित लोगो का इन
रास्तो से चलना दुसवार हो गया है साथ खस्ताहाल रास्ते भयानक भी हो गये है।
महोदयजी संघ प्रदेश के खस्ताहाल रास्तो की वजह से आए दिन छोटी मोटी
घटना घटित हो रही थी अब तो खस्ताहाल रास्तो की वजह से लोग मरने भी लगे है, गत 4 से 5
दिन पहले इन खस्ताहाल रास्तो की वजह से भेसलोरे, नानी दमण पर दर्दनाक रोड
अकस्मात मे 12 साल के बालक की मृत्यू हो गई है।
महोदयजी आपसे नम्र अनुरोध करते है की लोगो को हो रही परेशानी से निजात
के लिए हमारे संघप्रदेश के खस्ताहाल रास्तो को तुरंत दुरस्त करवाया जाए साथ इन सारे रस्तों
के ठेकेदारो को रोड बनाने की अवधि पर कार्य पूर्ण ना करने पर कठोर कार्यवाही की जाए,
महोदयजी आपसे प्राथना हे की जब तक पूरे नए रास्ते ना बने तब तक रस्तों पर पेच वर्क
करवा कर लोगो के आवन जावन को सुखद बनाने कृपा करे ।
By
उमेश बाबूभाई पटेल


Author: admin
Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877