Explore

Search

November 21, 2024 1:35 pm

लेटेस्ट न्यूज़

श्रीकृष्णचरितामृतम्-!! हस्तिनापुर में शकुनि – उत्तरश्रीकृष्णचरितामृतम् 54 !!- भाग 1 : Niru Ashra

श्रीकृष्णचरितामृतम्-!! हस्तिनापुर में शकुनि – उत्तरश्रीकृष्णचरितामृतम् 54 !!- भाग 1 : Niru Ashra

श्रीकृष्णचरितामृतम्

!! हस्तिनापुर में शकुनि – उत्तरश्रीकृष्णचरितामृतम् 54 !!

भाग 1

मामा ! आप मुझे समझा रहे हैं ! मैंने कैसे अपमान के घूँट पीये उस इन्द्रप्रस्थ में ये मैं ही जानता हूँ , पहले तो मेरे भाई समान मित्र शिशुपाल का वध किया उस कृष्ण ने , फिर द्रोपदी कि वो हंसी , आज भी मेरे कानों में गूंज रही है , ओह ! मामा ! पाँच पति वाली उस द्रौपदी ने मुझे कहा , “ अन्धे का पुत्र अन्धा “, गान्धार नरेश शकुनि मामा से हस्तिनापुर में दुर्योधन अपना दुःख बता रहा था ।

तो इसमें दुखी क्यों होते हो युवराज ! कोई बात नही समय की प्रतीक्षा करो ये पाण्डव एक दिन बर्बाद हो जाएँगे अपने इन्द्रप्रस्थ के साथ साथ अपनी महारानी द्रौपदी को भी खो देंगे , शकुनि ने अपने भांजे दुर्योधन को समझाया था ।

कैसे , क्या हम युद्ध करेंगे उन पाण्डवों से ?

हाँ भांजे , युद्ध ही समझो , शकुनि ने कहा ।

पहेली न बुझाओ मामा ! मुझे स्पष्ट बताओ ।

स्पष्ट समझना चाहते हो तो समझो , ये मेरे हाथों में जो देख रहे हो ना ।

ये पासे ? दुर्योधन ने मामा की बातों को गम्भीरता से नही लिया ।

मेरे सैनिक यही हैं, मैं इन्हीं सैनिकों से युद्ध जीतता हूँ , शकुनि ने आँखें मटकाते हुये कहा ।

पर इस द्यूत क्रीड़ा से हम कैसे हरायेंगे पाण्डवों को ?
दुर्योधन समझ नही पा रहा शकुनि की बातें ।

मेरे प्रिय भांजे ! मेरी बात सुनो , तुम्हारे नाना जी थे ना जो गान्धार के सम्राट थे सुबल जिनका नाम था उनके जैसा चौसर खेलने वाला आज तक इतिहास में नही हुआ है , ये बात शकुनि बड़े गर्व से अपने दुर्योधन को सुना रहा था ।

राजा महाराजाओं में जुआ खेलना एक प्रतिष्ठा है , मेरे पिता जी बड़े बड़े राजाओं से जुआ खेलते थे और अपने जीवनकाल में कभी हारे नही , हे हस्तिनापुर के युवराज ! उनके पासे सिद्ध थे , पासे उनका कहा मानते थे । और वो जब मृत्यु के सन्निकट पहुँचे तब मुझे अपने पास बुलाकर कहा था , हे शकुनि ! मुझे मृत्यु अपना ग्रास बनाने जा रही है इसलिए वत्स ! मेरी एक बात मानना , मैंने कहा था आज्ञा दीजिए पिता जी !

पुत्र ! जुआरी बनना , श्रेष्ठ जुआरी बनना ।

मैं उनकी बातें सुनता रहा कुछ देर के बाद सोचकर वो बोले थे – पुत्र ! मेरी अस्थियों को जल में प्रवाहित मत करना उनके पासे बनाना जैसे मेरी बात मानते हैं पासे ऐसे ही वो पासे भी तेरी बात मानेंगे , जो अंक बोलोगे वही आएगा । दुर्योधन ! मैंने वही किया मेरे हाथो में जो पासे हैं वो मेरे पिता जी की अस्थियों से मैंने बनाये हैं …..ये कहते हुए वो पासे दुर्योधन को शकुनि दिखाने लगा था । मामा ! ये पासे तुम्हारी बात मानते हैं ? हाँ भांजे ! बोलो तुम , कितना अंक चाहिए तुम्हें ? शकुनि ने अपने हाथों में पासे लिए और पीस कर बोला था ।

मामा ! नौ ,
और नौ ही आया ।

मामा ! छ ,
और छ ही आया ।

पर इन सबमें मेरी कोई रुचि नही है , दुर्योधन को उचाट सी होने लगी थी अपने मामा की इन बातों से।

पाण्डवों को हराने में तो रुचि है ना ? शकुनि ने पूछा ।

हाँ मामा ! उनको हराने , उनको बर्बाद करने में ही अब मेरी रुचि है और वो द्रौपदी तों , दाँते भींच ली थीं दुर्योधन ने ।

तो जुआ खेलने के लिए आमंत्रित करो उन्हें ! शकुनि बोला ।

इस बात पर कुछ बोला नही दुर्योधन , बस वो आगे और सुनना चाह रहा था कि उसका मामा क्या कहता है ।

पाण्डव और द्रौपदी आरहे हैं हस्तिनापुर , महाराज धृतराष्ट्र से मिलने , भेंट करने ।

बस , अवसर अच्छा है तुम उन्हें जुआ खेलने के लिए आमंत्रित कर लेना , और हाँ जुआ जिताएगा तुझे भांजे ये मैं कह रहा हूँ , फिर तो भांजे ! हंसा शकुनि ये कहते हुए ।

क्रमशः …
शेष चरित्र कल

admin
Author: admin

Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
कोरोना अपडेट
पंचांग