Explore

Search

August 30, 2025 11:47 am

लेटेस्ट न्यूज़

કેતન પટેલ પ્રમુખ ए ભારતીય રાષ્ટ્રીય કોંગ્રેસપ્રદેશ કોંગ્રેસ સમિતિ, દમણ અને દીવ દ્વારા ૨૫/૦૮/૨૦૨૫ ના રોજ પ્રફુલભાઈ પટેલને પત્ર લખ્યો છે દમણ જિલ્લાને મહાનગર પાલિકામાં અપગ્રેડ કરવાનો પ્રસ્તાવ

Advertisements

श्रीकृष्णचरितामृतम-!! “देखि सुदामा की दीन दशा”- उत्तरश्रीकृष्णचरितामृतम् 64 !!-भाग 1: Niru Ashra

श्रीकृष्णचरितामृतम-!! “देखि सुदामा की दीन दशा”- उत्तरश्रीकृष्णचरितामृतम् 64 !!-भाग 1: Niru Ashra

श्रीकृष्णचरितामृतम

!! “देखि सुदामा की दीन दशा”- उत्तरश्रीकृष्णचरितामृतम् 64 !!

भाग 1

वो कमल की सुगन्ध , मलयागिरी चन्दन की सुगन्ध , कुछ कुछ हिरण की नाभि से फूटी कस्तूरी,
हाँ, वही सुगन्ध तो श्रीकृष्ण के अंग से आरही थी सुदामा को , फिर जिस अंग से लिपटे हुए थे सुदामा वो श्रीअंग तो माखन में मानों नीला रंग मिला दिया हो , ऐसा दिव्य और इतना सुकोमल !
सुदामा देहातीत हो उठे थे ।

होंगे नही ! वो श्रीअंग की दिव्य सुगन्ध , फिर माखन सी कोमलता , माखन से भी कोमल हैं मेरे मित्र के अंग तो , और मेरा देह ! ऐसी भावना हृदय में आते ही एकाएक दूर हट गए थे सुदामा श्रीकृष्ण से ।

मेरी हड्डियाँ , मेरा ये लकड़ी का सा कठोर देह , और मेरे सखा का श्रीअंग ! ये विचार मन में आते ही दूर हट गए थे सुदामा ।

क्या हुआ ? श्रीकृष्ण अपने बाहों को फैलाए अपने सखा से पूछ रहे हैं ?

पर सुदामा कुछ नही बोले , इन्हें लगता है मेरा मित्र सब जानता है फिर कहना क्या !

ओह ! क्षमा करना मित्र ! मेरा देह भारी है और तुम्हारा कृश , तुम्हें कष्ट हुआ होगा । ये कहते हुए अब श्रीकृष्ण ने भी अपनी भुजाएँ नीचे कर लीं थीं ।

अद्भुत भाव है इन दो मित्रों का , आहा ! समस्त सैनिक , द्वारिका के नागरिक जो जो इस दृश्य को देख रहे हैं वो सब कुछ भूल गए हैं , इन दोनों की मैत्री का दर्शन करके सबको रोमांच हो रहा है ।

अब मैं चलूँ ? कुछ देर बाद सुदामा अपने लाठी को उठाते हुए बोले ।

हाँ , अपने प्रेमाश्रु पोंछते हुए श्रीकृष्ण भी बोल उठे थे ।

सुदामा तो मुड़े और वापस जाने लगे ।

सुदामा ! श्रीकृष्ण थोड़ी तेज आवाज में बोले थे , तो सुदामा डर गए , बोले – क्या है ?

कहाँ जा रहे हो यार ! पूर्ण आत्मीयता से श्रीकृष्ण ने पूछा ।

अपने गाँव , अब मिल लिया ना तुझ से, हो गया, अब जाने दे मुझे ।

सुदामा इतना कहकर फिर जाने लगे ।

श्रीकृष्ण ने आगे बढ़कर सुदामा का हाथ पकड़ा और बोले – महल में नही चलोगे ?

सुदामा ने देखा श्रीकृष्ण के मुख की ओर फिर महल को देखा , बोले – मिल लिया ना तुझसे , तुझे देखना था , वर्षों की बात हो गयी थी ना ! हम छोटे छोटे से थे ……सुदामा के नेत्र फिर बह चले ।

ये बातें हम महल में बैठकर भी कर सकते हैं ना ! मित्र ! चलो महल में । श्रीकृष्ण फिर बोले ।

सुदामा खड़े रहे , महल को और अपने इस प्यारे से सखा को देखते रहे ।

फिर बोले – तेरा मित्र बहुत गरीब है , कृष्ण ! इतने बड़े महल में जाने का ये अधिकारी भी नही है , इसलिए मुझे छोड़ दे , मेरी कामना पूरी हो गयी है, तुझे देख लिया अब कुछ नही चाहिए इस सुदामा को ……सुदामा रो पड़े । कृष्ण ! ये आनन्द के अश्रु हैं , अश्रुओं को पोंछ रहे हैं सुदामा।

“मुझे बुरा लगेगा” – श्रीकृष्ण इतना बोलकर सुदामा से मुँह फेर लेते हैं ।

नही , सखा ! ऐसे नही बोलते , दुनिया को बुरा लगे सुदामा की बला से । पर मेरे कृष्ण को बुरा नही लगना चाहिए , तेरे बिना कौन है मेरा कृष्ण ! तू स्वयं ही सोच !

“तो चलो मेरे महल में” …….. श्रीकृष्ण ने फिर सुदामा का हाथ पकड़ा और अपने सखा को लेकर चल दिए थे महल की ओर , सुदामा गदगद हैं , उनके आनन्द का आज ठिकाना नही है ।

क्रमशः …
शेष चरित्र कल-

admin
Author: admin

Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877

Leave a Comment

Advertisement
Advertisements
लाइव क्रिकेट स्कोर
कोरोना अपडेट
पंचांग
Advertisements