दमन पुलिस ने भेंसलोर स्थित बंद PCL कंपनी में चोरी के गुन्हा मे अन्य एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार | दिनांक 13/09/2022 को रात्री के समय दमन पुलिस के जवान पेट्रोलिंग कर रहे थे, तभी पेट्रोलिंग के दौरान एक टेम्पो जिसका नम्बर DD.03.L.9341, भैंसलोर से कलारिया की और PCL कंपनी के दो बड़े मशीनरी पार्ट्स को भरकर जा रहे दो चोर इसम को पकड़ा गया था| जिसके संदर्भ मे नानी दमन पुलिस थाने में धारा 380, 457 (ii) r/w 34 IPC के तहत गुन्हा दर्ज किया गया था। और उपरोक्त गुन्हा मे अभीतक 04 अभियुक्तों को गीरफ़्तार किया गया था । यह गुन्हा मे आगे की तफतीश जारी रखते हुए दमन पुलिस द्वारा एक और अभियुक्त नीलेश रमेशभाई हलपती उम्र 30 साल, पता:- वटार, गुजरात को गिरफ्तार कर आजरोज महेरबान JMFC कोर्ट के समक्ष प्रस्तु करने पर दिनांक 21/10/2022 तक की पुलिस कस्टडी रीमाण्ड मंजूर की है और आगे की तफतीश दमन पुलिस द्वारा जारी रखी गई है । 1