वैदिक डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर दमन के छात्रों का हुआ ग्रेजुएशन समारोह “जेनेजेन्स”(GENEZENS ) का हुआ आयोजन ।
दमण। वैदिक डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर दमन के छात्रों का ग्रेजुएशन समारोह पारडी के मोरारजी देसाई होल में हुआ सभी छात्रों का कन्वोकेशन हुआ, 2017 से 2022 के बैच के सभी 75 छात्रों को ग्रेजुएशन कंप्लीट होने पर शपथ ली। इस मौके पर मुख्य अतिथि दानह एवं दमण -दीव के प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपेश टंडेल , विशिष्ट अतिथि डॉ. एस.एस. वेश्या, वैदिक डेंटल कॉलेज एवं रिसर्च सेंटर के डीन डॉ सिन्हा , विशिष्ट अतिथि एवं वैदिक डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी श्री अस्पी दमणिया, कॉलेज के डॉक्टर और मैनेजमेंट एवं स्टाफ की उपस्थिति रही। उपस्थित मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि,वैदिक डेंटल कॉलेज एवं रिसर्च सेंटर के डीन, वैदिक डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी श्री अस्पी दमणिया ने स्टूडेंट्स को संदेश दिया , उनको बधाई दी , की आपने यह प्रोफेशन चुना है वो डॉक्टर का है , आज से आपके नाम के आगे डॉक्टर लग जायेगा , आज से आपको डॉक्टर के नाम से पहचाना जायेगा ,आपके इस प्रोफेशन में लोगो की अच्छे से सेवा करना , निष्ठा के करना और साथ साथ में गरीबो के लिए कैंप और हाल ही आपके इंटर्नशिप में गाँव -गाँव जाकर कैंप में सेवा की है वो आप चालू रखना गरीबों की सेवा करना,आप का नाम , आपकी कॉलेज का नाम , आपके माता पिता का नाम , आपके देश का नाम रोशन करना और खास करके जो आपने तालीम ली है कॉलेज मे कर जो आप डॉक्टर बने है उसके एथिक्स (आचार विचार) को बरक़रार रखना , साथ में उनको छात्रों को डिग्री और हिपोक्रैटिक शपथ भी दिलाई गई जिससे पूरी निष्ठा से देश की सेवा करेंगे और सभी छात्रों को मोमेंटो भी दिए गए, अभिभावक एवं स्कूल मैनेजमेंट ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी, ग्रेजुएशन कंप्लीट होने की खुशी छात्रों एवं उनके अभिभावकों के चेहरे पर देखते ही बन रही थी सभी छात्रों ने कन्वोकेशन के मौके पर उनके अभिभावक एवं कॉलेज के डॉक्टरों का आभार माना
