Read Time:1 Minute, 3 Second
दिनांक :- 26/11/2022
दिनांक 25/11/2022 को दमन पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग की जा रही थी तब
दक्षेश दलुभाई पटेल ( गोरक्षक मंच कार्यकर्ता ने बताया की कोई अंजान व्यक्ति
बैल जैसे बेजुबान जानवर (पशुधन) पर तेजाब जैसा ज्वलनशील प्रदार्थ फेंककर उसे
अंगभंग कर प्रताड़ित कर रहा है। अपराध की गंभीरता को ध्यान में लेते हुये तुरंत
पुलिस स्टाफ की अलग-अलग टीम बनाकर पेट्रोलिंग अभियान चलाया गया और
खुफ़ीया सूचना के आधार पर अभियुक्त की धरपकड़ की गई।
अभियुकत नाम:- ललित बाबुभाई पटेल, उम्र 50 साल, पता: घेलवाड़ फलीया,
डाभेल, नानी दमन
अपराध क्रमांक:- 109/2022, U/s. 429 of IPC और Sec. 11 (1) (a) of the
Prevention of Cruelty to Animals Act, 1960
