दमन में छात्रा से छेड़छाड़ शिक्षक को जेल भेजा गया फरियाद मिलने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया दमन, दिनांक 28: 9वां क्लास मे प्रदेश दमन के सरकारी स्कूल में एक छात्र की छेड़खानी हुई तो शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नानी दमन थाने के यह बात प्रभारी विशाल पटेल ने कही यह मामला बडी दमन पुलिस का है थाने में दर्ज किया गया है। भीमपुर नानी दमन निवासी आरोपी अल्पेश भगू पटेल (41 वर्ष) नाबालिग बालिका के साथ दुराचार करने का आरोप लगाया है आरोपी दमन पेरियारी स्कूल में अनुबंध शिक्षक के रूप में कार्य कर रहा था आरोपी के खिलाफ धारा 354, 354 ए, 354 डी, 509 और धारा 10 पोस्को अधिनियम स्थापित कर दिया गया है। स्कूल से लिखित शिकायत प्राप्त हुई है न्यायिक हिरासत दिसंबर तक मिल गया है शिक्षा निदेशक जतिन गोयल ने स्कूल से जानकारी ली आगमन पर बच्चों की काउंसलिंग किया गया। समाज बाल संरक्षण कल्याण विभाग कमेटी ने उसकी जांच भी की था शिक्षक अल्पेश पटेल को तत्काल बर्खास्तगी फरमान हो गया। समाज कल्याण विभाग के सहयोग से परामर्श और जागरूकता की तरह समय-समय पर कार्यक्रम किए जाते हैं आएंगे ताकि इस तरह के आयोजन हों रोका जा सकता है। इस मामले का जांच कर रहे पीएसआई विशाल पटेल कर रहे हैं