23-04-23
- वेलकम पीएम मोदी!-एनआरआई ग्रुप कन्वीनर
प्रधानमंत्री के ऐतिहासिक स्वागत से नमो-प्रफुल के प्रादेशिक विकास को बुलंदी दिलायें संघ प्रदेशवासी : भारतबंधु केशव बटाक - रामसेतु (मोटी दमण) सी-फ्रंट टूरिस्ट स्पॉट की दमण से लंदन तक प्रशंसा
- अब नानी दमण सी-फ्रंट रोड टूरिस्ट स्पॉट भी इंडिया से यूके तक बटोर रही है सुर्खियाँ
- सात समंदर पार फैली दानह-दमण-दीव की विकास गाथा-कन्वीनर, NRI Group, London-UK
0लंदन। भारतबंधु केशवभाई बटाक ने अपनी जन्मभूमि दमण और स्नेहभूमि दानह को विकास की सौगात देने 25 अप्रैल को संघ प्रदेश के दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ऐतिहासिक स्वागत करने के लिए प्रदेशवासियों से आह्वान किया है। दमणवतनी माछीपुत्र केशवभाई बटाक ने कहा कि यह दानह-
दमण-दीव के प्रति पीएम मोदी जी का अपनत्व ही है जो वे बार-बार हमारे संघ प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी हमारे संघ प्रदेश को ऐसी सौगातें भेंट कर रहे हैं जिससे देश-दुनिया में दानह-दमण एवं दीव का नाम रौशन हो रहा है। रामसेतु सी-फ्रंट ( मोटी दमण ) ऐसा ही मनोरम पर्यटन स्थल है जिसे दमण से लेकर लंदन, यूके तक प्रशंसा मिल रही है। अब पीएम मोदी जी के हाथों लोकार्पित होने वाले ‘ नानी दमण सी-फ्रंट रोड टूरिस्ट स्पॉट’ ( प्रिंसेज पार्क से छपली शेरी जेटी, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस) की भी ख्याति दमण से लंदन, यूके तक पहुँच कर सुर्खियाँ बटोर रही है। एनआरआई ग्रुप लंदन-यूके के कन्वीनर केशवभाई बटाक ने कहा कि बीसों वर्ष से दमण में पर्यटन विकास ठप्प पड़ा था। प्रशासक प्रफुल पटेल जी के आते ही दानह-दमण- दीव का कायापलट शुरू हुआ। दमण में मरीन ड्राइव को मात देने वाले सी-फ्रंट, धोबी तलाव पार्क, जेटी गार्डन, देवका गार्डन जैसे नवीनीकृत टूरिस्ट स्पॉट से होटल उद्योग और टूरिज्म सेक्टर को नई संजीवनी मिली। दमण और दीव में फिश मार्केटों के आधुनिकीकरण, सिलवासा में वेजिटेबल मार्केट, दीव सिलवासा में स्मार्ट सिटी, ई-बस सेवा जैसे क्रांतिकारी सुधारों ने थ्रीडी संघ प्रदेश की शक्लो-सूरत बदल डाली। इन बदलावों से आखिरी छोर के व्यक्ति को लाभ मिला। मेडिकल और इंजीनियरिंग की सीटों को बढ़वाने के लिए सांसदों को मंत्रियों-सेक्रेट्रियों के चक्कर काटने पड़ते थे, लोकसभा में गुहार लगानी पड़ती थी। प्रशासक प्रफुल पटेल जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सहयोग से संघ प्रदेश में पूरा मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज खुलवा कर सारा झंझट ही खत्म कर दिया। प्रशासक प्रफुल पटेल जी की ही देन है कि दानह-दमण-दीव के बहन-बेटियों को फैशन डिजाइनिंग, नर्सिंग और लॉ-ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए संघ प्रदेश से बाहर जाने की जरूरत ही नहीं है। दमण और सिलवासा में गवर्नमेंट नर्सिग कॉलेज हैं तो दमण एवं दीव में NIFT कैम्पस। सिलवासा में GNLU लॉ-कैम्पस और गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज है तो दमण में सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज। दीव के विद्यार्थियों को भी नमो मेडिकल कॉलेज और दमण इंजीनियरिंग कॉलेज का लाभ मिल रहा है। वर्तमान और भावी जरूरतों के मद्देनजर सड़कों, पुलों, गटरों का निर्माण हो रहा है। दानह-दमण-दीव का यह भाग्योदय प्रशासक प्रफुल पटेल जी के भगीरथ प्रयासों और पीएम मोदी जी की कृपादृष्टि से हो रहा है। मोदी साहब ने दानह-दमण-दीव के साथ ‘ पड़ोसी-धर्म ‘ बखूबी निभाया है। इसका पहला प्रतिदान दानहवासियों को सायली जनसभा में और दमणवासियों को रोड-शो में पीएम मोदी के ऐतिहासिक स्वागत से करना है। दूसरा प्रतिदान दानह-दमण-दीव की जनता को 2024 के संसदीय चुनाव में दोनों लोकसभा सीटों को पीएम मोदी को भेंट स्वरूप देकर करना है।
लि.
केशव बटाक,
कन्वीनर, NRI Group,
London-UK




Author: admin
Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877