| दमन।
तत्कालीन गोवा बैंक ऑफ दमन
प्रबंधक और एक जौहरी को बैंक
के साथ किए गए धोखाधड़ी के मामलों में
दमन कोर्ट में 14 साल तक कार्यवाही
दौड़ रहा था इस मामले में प्रबंधक व
ज्वैलर्स को 3 साल की कैद और 19 हजार
जुर्माना कोर्ट ने लगाया है। अभियुक्त
वर्ष 2005-06 के दौरान 130
कितने फर्जी गोल्ड लोन खाते खोले गए
1.25 करोड़ का घोटाला किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष
2005-06 के दौरान दमन का गोवा
तत्कालीन बैंक मैनेजर बाबर टंडेल और
ज्वैलर ललित सोनी से मुलाकात की
करीब 130 गोल्ड लोन खाते खोले गए हैं
1,25,51,700 का घोटाला किया गया।
बैंक प्रबंधक बाबर टंडेल सेवानिवृत्त हुए
कई दिनों के बाद फर्जी अकाउंट में
कोई डील नहीं होने के बाद नया मैनेजर
वसंत पटेल ने घोटाला खोजा
(गोल्ड लोन के नाम पर 130 फर्जी खाते खोले गए
दमन बैंक के साथ तुरंत धोखाधड़ी
मैनेजर 2, ज्वैलर्स को 3 साल कैद)
चेक से घोटाला
आया था तो वे बाबर
टंडेल व खाता ग्राहक ललित सोनी
खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था।
इस मामले में आईओ दिनेश वाजाए
2 साल बाद दमन कोर्ट में चार्जशीट पेश
किया यह 14 साल तक चला
श्रीराम, मामले के लोक अभियोजक
देशपांडे के तर्कों के आधार पर मामले का
दमन जिला सत्र न्यायालय में सुनवाई
किया गया जिसमें जज पवन एच. बंसोड़
द्वारा सभी सबूत और गवाह
ध्यान दें तो गोवा बैंक
प्रबंधक बाबर टंडेल और गोल्ड लोन
ललित जिसने फर्जी प्रमाण पत्र बनवाया
सोनी को दोषी ठहराने के लिए 3 साल मुश्किल
कारावास व 19 हजार जुर्माना
आया था गौरतलब है कि दमन में
बैंक में घोटाले के बाद से जो उस समय
बहुत भ्रम था।
