सखीभाव लीला हैं, भक्त बडे विचित्र और उनके प्रभु उनसे भी विचित्र होते हैं। : Kusuma Giridhar

Views: 252
0 0
Spread the love

Read Time:5 Minute, 14 Second

जय श्री कृष्ण जी।
🙏🌹🙏🌹🙏🇮🇳
एक भक्त थे कुम्भनदासजी जो गोवर्धन की तलहटी में रहते थे। एक बार की बात है कि, भक्त कुम्भनदास जी भगवान श्रीनाथजी के पास गये, और उन्हें जाकर देखा कि श्रीनाथजी अपना मुँह लटकाये बैठे हैं। कुम्भनदास जी बोले – प्रभु क्या हुआ, मुँह फुलाये क्यों बैठे हो। श्रीनाथजी बोले – क्या बताऊँ कुम्भन आज माखन खाने का मनकर रहयौ है। कुम्भनदास जी – बताओ प्रभु क्या करना चाहिए और माखन कहा से लाये। श्रीनाथजी – देख कुम्भन एक गोपी है, जो रोज मेरे दर्शन करने आवे और मोते बोले कि प्रभु मोय अपनी गोपी बना लो सो आज वाके घर चलते हैं। कुम्भनदास जी – प्रभु काऊ ने देख लिये तो काह होगो। श्रीनाथजी – कौन देखेगौ आज वाके घर में वाके शादी है, सब बरात में गये हैं घर पर सब गोपी ही गोपी है और हम तो चुपके से जायेंगे याते काहु के न पतो हो। कुम्भनदास जी – ठीक प्रभु मै बुढ़ा और तुम हट्टे-कट्टे हो कोई बात है गयी तो छोडके मत भाग आई ओ। श्रीनाथजी – ठीक है पक्की साथ – साथ भागेगे कोई गोपी आ गयी तो नही तो माखन खाके चुप चाप भाग आयेगे।
श्रीनाथजी और कुम्भनदासजी दोनों गोपी के घर में जाने के लिये निकले, और चुपके से घर के बगल से एक छोटी सी दीवार से होकर जाने की योजना बना ली। श्रीनाथजी – कुम्भन तुम लम्बे हो पहले मुझे दीवार पर चढाओ। कुम्भनदासजी – “ठीक है प्रभु” कुम्भनदासजी ने प्रभु को ऊपर चढा दिया और प्रभु ने कुम्भनदासजी को और दोनों गोपी के घर में घुसकर माखन खाने लगे,, प्रभु खा रहे थे और कुम्भनदासजी को भी खिला रहे थे, कुम्भनदासजी की मूँछों में और मुँह पर माखन लग गयो तभी अचानक श्रीनाथजी कूँ एक बुढी मईय्या एक खाट पर सोती भई नजर आई जिसकी आँख खुली सी लग रही थी और उसका हाथ सीधा बगल की तरफ लम्बा हो रहा था यह देख प्रभु बोले। श्रीनाथजी – कुम्भन देख यह बुढी मईय्या कैसी देख रही हैं और लम्बा हाथ करके माखन माँग रही है, थोडो सो माखन याकू भी दे देते हैं। कुम्भनदासजी – ना प्रभु मरवाओगे क्या ? बुढी मइय्या जग गयी न तो लेने के देने पड जायेगे। श्रीनाथजी गये और वा बुढी मईय्या के हाथ पर माखन रख दिया, माखन ठण्डा – ठण्डा लगा की बुढी मईय्या जग गयी और जोर – जोर से आवाज लगाने लगी चोर – चोर अरे कोई आओ घर में चोर घुस आयो।
बुढिया की आवाज सुनकर कर घर में से जो-जो स्त्री थी वो भगी चली आयी और इधर श्रीनाथजी भी भागे और उस दीवार को कुदकर भाग गये उनके पीछे कुम्भनदासजी भी भागे और दीवार पर चढने लगे वृद्ध होने के कारण दीवार पार नही कर पाये आधे चढे ही थे कि एक गोपी ने पकड कर खींच लिये और अन्धेरा होने के कारण उनकी पिटाई भी कर दी। जब वे उजाला करके लाये और देखा की कुम्भनदासजी है, तो वे अचम्भित रह गयी क्योंकि कुम्भनदासजी को सब जानते थे कि यह बाबा सिद्ध है। गोपी बोली – बाबा तुम घर में रात में घुस के क्या कर रहे थे और यह क्या माखन तेरे मुँह पर लगा है क्या माखन खायो बाबा तुम कह देते तो हम तुम्हारे पास ही पहुँचा देते। इतना कष्ट करने की क्या जरूरत थी। बाबा चुप थे, बोले भी तो क्या बोले। गोपी बोली – बाबा एक शंका है कि तुम अकेले तो नही आये होगे क्योंकि इस दीवार को पार तुम अकेले नही कर सकते। कुम्भनदासजी – अरी गोपी कहा बताऊँ कि या श्रीनाथजी के मन में तेरे घरको माखन खाने की आ गयी, कि यह प्रतिदिन कहे प्रभु मोये गोपी बना ले सो आज गोपी बनावे आ गये आप तो भाग गये मोये पिटवा दियो। गोपी बडी प्रसन्न हुई कि आज तो मेरे भाग जाग गये।

         यह सखीभाव लीला हैं, भक्त बडे विचित्र और उनके प्रभु उनसे भी विचित्र होते हैं।

जय श्री राधे राधे जी।
🙏🌹🙏🌹🙏❤️
सुप्रभात
आपका दिन मंगलमय हो….🙏

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Spread the love

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *