Daman.
जैसा कि सभी जानते हैं कि प्रत्येक वर्ष 02 अक्टूबर स्वच्छ भारत दिवस के
तौर पर मनाया जाता है। स्वच्छ भारत दिवस 2023 की प्रस्तावना के रूप में, इस
वर्ष स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं शहरी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से 15
सितंबर, 2023 से 2 अक्टूबर, 2023 तक पुरे भारत प्रदेश में वार्षिक स्वच्छता ही
सेवा पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है।
इसी दिशानिर्देश के तहत संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली और दमण एवं
दीव के पंचायती राज संसथान एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा स्वच्छता ही सेवा
२०२३ कार्यक्रम का आयोजन दिनांक १५ सितंबर, २०२३ से ०२ अक्टूबर, २०२३
तक सभी जिला पंचायतो एवं ग्राम पंचायतों में किया जायेगा |
इस वर्ष, स्वच्छता ही सेवा 2023 अभियान का विषय “कचरा मुक्त भारत”
हैं जिसमे सभी सार्वजनिक स्थानों पर सफाई अभियान, सूखे, गीले एवं प्लास्टिक
कचरे को अलग करने के लिए सामुदायिक जागरूकता, जल निकायों के पास के
क्षेत्रों की सफाई, वृक्षारोपण एवं सफाई मित्रों के कल्याण एवं स्वास्थ्य परीक्षण एवं
विषयगत स्वच्छता अभियान पर केंद्रित होगी।
माननीय प्रशासक श्री प्रफुल पटेल के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में प्रदेश
में स्वच्छता ही सेवा 2023 अभियान का शुभारंभ आज दिनांक १५.०९.२०२३ को
सभी ०३ जिलों में किया गया | संघ प्रदेश के प्रत्येक ग्राम पंचायतो में मंत्रालय
द्वारा वर्चुअल लॉन्च कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभी ग्राम पंचायत सदस्य को
दिखाया गया|
दमण जिला पंचायत के कोंफरंस हॉल में दमण जिला पंचायत के मुख्य
कार्यकारी अधिकारी, दमण जिला पंचायत के प्रमुख एवं उप प्रमुख, दमण जिला
पंचायत के सदस्य, सभी ग्राम पंचायत के सरपंचो, ब्लोक देवलोप्मेंट ऑफिसर,
जिला पंचायत के कर्मचारी ने स्वछता ही सेवा २०२३ वर्चुअल लॉन्च कार्यक्रम के
सीधे प्रसारण में भाग लिया।
लॉन्च कार्यक्रम के पश्चात, दमण जिला पंचायत में उपस्थित निर्वाचित
सदस्यों एवं अधिकारीयों द्वारा स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर सभी ग्राम
पंचायतों एवं गांवों में स्वच्छता ही सेवा 2023 के उद्देश्य “गंदगी मुक्त भारत” का
संदेश फैलाते हुए स्वछता यात्रा निकाली गई।
अभियान के भागरूप में, संघ प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न स्वछता
कार्यक्रम का आयोजन 2 अक्टूबर, २०२३ तक किया जा रहा है, जिसका
विश्लेषण इस प्रकार है:
- दिनांक १६.०९.२०२३ को ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सभी जलस्रोतों के पास
सफाई अभियान । - दिनांक १७.०९.२०२३ को ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सभी जल निकायों और
सार्वजनिक भूमि के पास वृक्षारोपण अभियान और उसके बाद स्वच्छता
गतिविधियाँ।
3.
दिनांक १८.०९.२०२३ को सफाई मित्र सुरक्षा शिविर |
4.
दिनांक २२.०९.२०२३ को वेस्ट टू वेल्थ/कला अभियान एवं सरकारी दीवारों
पर “गंदगी न फैलानें तथा “कचरा मुक्त भारत” पर नारा लेखन |
5.
दिनांक २३.०९.२०२३ को स्वच्छता सम्बंधित निबंध, चित्रकला और रंगोली
प्रतियोगिता का आयोजन एवं दिनांक २५.०९.२०२३ को सभी स्कूलों में
व्यापक स्वच्छता अभियान । - दिनांक २४.०९.२०२३ को स्वच्छता मैराथन ग्राम पंचायत क्षेत्रों में सभी
सार्वजनिक स्थानों, पर्यटन स्थलों और गणेश पंडालो के निकट स्थानों पर
सामूहिक श्रमदान अभियान। - दिनांक २६.०९.२०२३ को भारतीय स्वच्छता लीग 2.0- प्रत्येक पंचायत में
स्वच्छता के प्रति युवाओं के नेतृत्व में सभी सार्वजनिक स्थानों, पर्यटन
स्थलों और कचरा संवेदनशील स्थलों पर सफाई अभियान आयोजित करेंगी
। - दिनांक २७.०९.२०२३ को विश्व पर्यटन दिवस 2023 के अवसर पर प्रदेश
के समुद्र तट पर स्वच्छता अभियान, जिसमे पर्यटन विभाग और सभी ग्राम
पंचायतों एवं पर्यटकों की भागीदारी द्वारा तटीय क्षेत्रों पर सफाई अभियान ।
दिनांक २८.०९.२०२३ को सभी सरकारी कार्यालय भवनों में सफाई
अभियान - दिनांक २९.०९.२०२३ को ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सभी सामुदायिक
शौचालयों/सार्वजनिक शौचालयों में रखरखाव और मरम्मत गतिविधियाँ | - दिनांक २९.०९.२०२३ को खाद्य हानि और बर्बादी के अंतर्राष्ट्रीय जागरूकता
दिवस पर स्कूलों, होटलों और रेस्तरां में जागरूकता अभियान |
दिनांक ३०.०९.२०२३ को गांवों में स्वच्छता के मुद्दों का विश्लेषण करने के
लिए सामुदायिक परामर्श / खुली बैठकें / ग्राम सभा - दिनांक ०१.१०.२०२३ को इंटर ग्राम पंचायत बीच वॉलीबॉल और क्रिकेट
टूर्नामेंट साथ-साथ ब्रेक के दौरान स्वच्छता अभियान ।
14.
दिनांक 2 अक्टूबर, २०२३ को सामूहिक स्वच्छता अभियान के माध्यम से
सभी सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छ भारत दिवस मनाया जायेगा तथा
स्वच्छता ही सेवा 2023 के तहत आयोजित संचयी स्वच्छता गतिविधियों के
आधार पर तीनो जिलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली ग्राम पंचायतों को
सम्मानित किया जायेगा |
स्वच्छता ही सेवा २०२३ के अवसर पर प्रदेश के सभी आम जनता एवं
निर्वाचित सदस्यों को निवेदन है कि वे इस जन आंदोलन के कार्यक्रम में जुड़े एवं
सफाई के प्रति अपना अमूल्य योगदान दें।
