दमन ज़िले के शराब विक्रेताओं एवं निर्माताओं के साथ दमन पुलिस ने की जागरूकता बैठक:
आने वाले वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के संबंध में दिनांक 28/03/2024 को दमन पुलिस द्वारा दमन जिले के
शराब विक्रेताओं एवं निर्माताओं के साथ के साथ पुलिस मुख्यालय, दमन में एक महत्वपूर्ण जागरूकता बैठक
का आयोजन किया गया।
शराब विक्रेताओं एवं डिस्टिलरी के संचालकों को चुनाव संबंधित सभी नियमों, आचार संहिता के मानदंडों एवं
संबंधित क़ानूनी प्रावधानों का पालन करने की हिदायत दी गई और बताया गया कि यदि कोई इन नियमों का
उल्लंघन करता हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कठोर क़ानूनी कार्यवाही की जायेगी।
दमन वाइन शॉप यूनियन के पदाधिकारी, सभी शराब विक्रेता एवं डिस्टिलरी के संचालक इस मीटिंग मे मौजूद
रहे।
ཡཁ། ཡམ མེ མེ འཐར ར
दमन पुलिस ने आने वाले चुनाव में भारी मात्रा मे मतदान करके लोकतंत्र के इस पर्व मे पूरे हर्षोल्लास से
सम्मिलित होने का आह्वान भी किया।
दमन पुलिस ने लोकसभा चुनाव के संबंध में प्रिंटिंग प्रेस के मालिकों के साथ की जागरूकता बैठक:
आने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र दिनांक 27/03/2024 को दमन पुलिस द्वारा दमन जिले के
विविध प्रिंटिंग प्रेस मालिकों के साथ पुलिस मुख्यालय, दमन में एक महत्वपूर्ण जागरूकता बैठक आयोजित की
गई । इस बैठक के दौरान, दमन पुलिस ने इलेक्शन सेल, कलेक्टोरेट दमन के ऑफिशियल्स को भी आमंत्रित
किया जिन्होंने इलेक्शन कमीशन के दिशा निर्देशों के बारे में प्रेस मालिकों को अवगत कराया। प्रिंटिंग प्रेस
मालिकों को संबोधित करते हुए पुलिस अधिकारियों ने प्रिटिंग प्रेस संबंधित चुनाव आयोग के दिशानिर्देश, आचार
संहिता के मानदंड एवं क़ानूनी प्रावधानों का पालन करने की सख्त हिदायत दी ।
प्रिंटिंग प्रेस के मालिकों को जागरूक करते हुवे उन्हें चुनावी प्रक्रिया में सहयोग करने के लिए आमंत्रित
किया और साथ ही यह चेतावनी भी दी कि यदि कोई इन दिशानिर्देशों/नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया
जायेगा तो उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही भी की जायेगी ।
Author: admin
Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877