NRI group के कनवीनर श्री केशव बटाक ने हिंदुस्तान लोकशक्ति चैनल को बताया कि मोन सून में गाँवों से लेकर शहरों तक घरों में वर्षा जल संग्रह, कुँओं के रिचार्ज और भूजल स्तर सुधारने में मददगार ‘ वर्षा जल संचयन प्रणाली’ के इस्तेमाल से 3D को बनायें पेयजल समस्यामुक्त प्रदेश : केशव बटाक प्रशासन को ‘ वर्षा जल संचयन प्रणाली ‘ को बढ़ावा देने की जरूरत: सामाजिक कार्यकर्ता, केशव बटाक* दमण। सामाजिक कार्यकर्ता केशवभाई बटाक ने दमण-दीव-दानह दानह की ‘ पेयजल समस्या ‘ के निवारण के लिए ‘ वर्षा जल संचयन प्रणाली ‘ ( रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम) को अपनाने पर जोर दिया है। केशवभाई बटाक ने प्रेस बयान में कहा कि ‘ वर्षा जल संचयन प्रणाली ‘ के इस्तेमाल से गर्मियों में ‘ पेयजल किल्लत ‘ की समस्या से उबरा जा सकता है। घरों में ‘ वर्षा जल संचयन प्रणाली ‘ के इस्तेमाल पर सरकारी अनुमति भी अनिवार्य नहीं है। घर की छत के ढ़लान वाले स्थान पर पीवीसी पाइप लगा कर वर्षा के जल को नीचे बनाये सीमेंटेड टैंक में संग्रह कर टैंक की सतह पर पत्थरों के छोटे-बड़े टुकड़ों की दो परत, ऊपर बिछी रेत वाले फिल्टर से शुद्ध हुए पानी को हम वर्ष भर पीने आदि में इस्तेमाल कर सकते हैं। गाँवों में बंद पड़े कुंओं और सूख चुके कुंओं को ‘ वर्षा जल संचयन प्रणाली ‘ से रिचार्ज कर इस शुद्ध पानी को गर्मियों में पीने और नहाने-धोने के इस्तेमाल में लिया जा सकता है। जलाशयों को भी ‘ वर्षा जल संचयन प्रणाली ‘ से भर कर जल को सिंचाई आदि में इस्तेमाल कर सकते हैं। हमारे दमण-दीव एवं दानह के गाँवों में काफी कुंए हैं, जिनमें से कई कुएं इस्तेमाल में हैं और कई सारे कुंए बंद पड़े हैं। पीडब्ल्यूडी इन बंद पड़े व सूख चुके कुंओं की साफ-सफाई कर और कुओं को रिचार्ज कर के गर्मियों में पानी की किल्लत से जूझते गाँवों में जलापूर्ति कर लोगों को राहत दिलाने का काम कर सकती है। दमण में कई जागरूक व्यक्ति ‘ वर्षा जल संचयन प्रणाली ‘ से संचित हजारों लीटर वर्षा जल के शुद्ध पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं। केशवभाई बटाक ने कहा कि प्रशासन को ‘ वर्षा जल संचयन प्रणाली ‘ को बढ़ावा देना चाहिए जिससे भविष्य की बढ़ती जल जरूरतों को पूरा करने में मदद मिले। लि. केशव बटाक के जय हिन्द ( सामाजिक कार्यकर्ता) का हिंदुस्तान लोकशक्ति चैनल का आभार दमण।