Explore

Search

July 20, 2025 8:26 am

लेटेस्ट न्यूज़
Advertisements

” महाकुंभ 2025 में लंदन, अमेरिका, आस्ट्रेलिया, रूस, जर्मनी, फ्रांस,न्यूजीलैंड से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं और सैलानियों के लिए दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद से तीर्थराज प्रयागराज तक सुनिश्चित हों अधिकतम उड़ानें और सुपरफास्ट ट्रेनें ” : NRI केशव बटाक

लंदन । 31-12-2024
केशव बटाक ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
महाकुंभ 2025 में लंदन, अमेरिका, आस्ट्रेलिया, रूस, जर्मनी, फ्रांस,न्यूजीलैंड से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं और सैलानियों के लिए दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद से तीर्थराज प्रयागराज तक सुनिश्चित हों अधिकतम उड़ानें और सुपरफास्ट ट्रेनें ” : NRI केशव बटाक
♦️ दुनिया के हॉट टूरिस्ट डेस्टिनेशन महाकुंभ 2025 में संगमनगरी की दिव्यता और भव्यता दिखाने व समझाने में माहिर टूरिस्ट गाइडों, टैक्सी ड्राइवरों तथा नाविकों की व्यवस्था और विदेशी मेहमानों के अनुरूप महाकुंभ नगर में सुविधाओं के विकास पर दिया जोर
NRI केशव बटाक ने महाकुंभ 2025 (13 जनवरी से 26 फरवरी ) को विश्व का बड़ा आध्यात्मिक महा उत्सव और दुनिया का बड़ा टूरिस्ट डेस्टिनेशन बताते हुए महाकुंभ में दुनिया भर से लाखों श्रद्धालुओं व सैलानियों के आगमन को देखते तीर्थराज प्रयागराज में सुरक्षा और सुविधाओं के इंतजामों पर जोर दिया है। NRI GROUP London-UK के कन्वीनर केशव बटाक ने पीएम मोदी को आज भेजे पत्र में लिखा है कि संगम नगरी के
महाकुंभ 2025 में लंदन, अमेरिका, आस्ट्रेलिया, रूस, जर्मनी, फ्रांस, न्यूजीलैंड आदि देशों से लाखों NRIs और विदेशी सैलानी घूमने और श्रद्धा की डुबकी लगाने आ रहे हैं। मेरे संपर्क के उपरोक्त देशों के सैकड़ों NRIs और विदेशी मित्रों ने महाकुंभ में आने की बात कही है। प्रधानमंत्री जी, महाकुंभ में NRIs और विदेशी सैलानियों के आगमन को देखते हुए दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और कोलकाता एयरपोर्टों से प्रयागराज एयरपोर्ट तक सीधी और डे-नाइट फ्लाइटों तथा सुपरफास्ट ट्रेनों की सुविधा बढ़ाई जानी चाहिए। महाकुंभ में देशी-विदेशी श्रद्धालुओं और पर्यटकों के ठहरने सहित की सुविधाओं का विकास जरूरी है। विदेशी पर्यटकों को प्रयागराज की दिव्यता और भव्यता को दिखाने-बताने के लिए दक्ष टूरिस्ट गाइडों, टैक्सी ड्राइवरों व नाविकों की व्यवस्था जरूरी होगी, जिससे विदेशी मेहमानों में भारत की अच्छी छवि बने। वैसे महाकुंभ में सुविधाएं और महाकुंभ में आने-जाने के इंतजाम बेहतर होंगे मगर उन्हें बेहतरीन करना जरूरी है। NRI केशव बटाक ने पीएम मोदी को पत्र में आगे लिखा कि आपके नेतृत्व में भारतवर्ष विकसित राष्ट्र और विश्वगुरु बनने की ओर प्रयाण कर रहा है। ऐसे में हमें महाकुंभ जैसे महा आयोजनों को उसी दृष्टिकोण से आयोजित करना होगा।
द्वारा
केशव बटाक,
( कन्वीनर, NRI Group, London-UK)

admin
Author: admin

Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877

Leave a Comment

Advertisement
Advertisements
लाइव क्रिकेट स्कोर
कोरोना अपडेट
पंचांग
Advertisements