24 घंटे के अंदर ही दमन पुलिस ने इक्साइज़ विभाग के गोदाम मे
चोरी के मामले मे 09 अभियुक्तों को हिरासत में लिया
मामले का संक्षिप्त तथ्य :-
दिनांक 07/01/2025 को तटीय पुलिस थाना मोटी दमन पर इक्साइज़ इन्स्पेक्टर श्री एल्फिनसटोन
अजवेदों ने शिकायत दी कि दिनांक 03/01/2024 को, उन्हें पीडब्ल्यूडी गोदाम, फोर्ट एरिया, मोटी दमन
में अवैध गतिविधियों के बारे में सूचना मिली, जहां जब्त की हुई शराब संग्रहीत हैं। दिनांक 03/01/2025
को 20:45 बजे उपरोक्त बताए स्थान पर निरीक्षण करने पर, यह देखा गया कि गोदाम के ताले बरकरार
थे, लेकिन ढेर की ऊपरी पंक्तियों से शराब की कई पेटियां गायब थीं। ऐसा प्रतीत होता है कि गोदाम के
छत के टिन/धातु पटरे को हटाकर शराब चोरी की गई थी। जिसमें कुल 15,420 बोतलें / पीईटी/कैन/ टेट्रा
पैक शराब गायब थी, जिसकी कीमत 14,05,032/- रुपये थी। सूचना प्राप्त होते ही तटीय पुलिस थाना,
मोटी दमन के थाना प्रभारी एवं उनकी टीम स्वयं घटना स्थल पर पहुच कर मामले का संज्ञान लिया व
ऊपरी अधिकारियों को सूचित कर शिकायत कर्ता की शिकायत के आधार पर गुनाह स. 01/2025,
भारतीय न्याय संहिता की धारा धारा 303(2), 331(3), 331 (4) के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच
शुरू की गई।
अपराध की जांच-
शुरूआती जांच मे ऊपरी अधिकारियों के दिशा निर्देशों के अनुसार कार्य करते हुए पुलिस टीम ने
घटना स्थल व उस तरफ आने जाने वाले सभी रास्तों के सीसीटीवी कैमरा को एकत्रित करके गहराई से
विश्लेषण किया गया व आगे उपरोक्त मामले की जांच जारी रखते हुए, विश्वसनीय सूत्रों से परियारी मोटी
दमन निवासी विशाल हलपती के शामिल होने की सूचना प्राप्त हुई। सूत्रों की सूचना व तकनीकी सहायता
के आधार पर जांच को आगे बढ़ाते हुए विशाल हलपती को पूछताछ हेतु तटीय पुलिस थाना, मोटी दमन
लाया गया जहा गहन पूछताछ के बाद विशाल भीखू हलपती ने अपना गुनाह कबुल कर लिया व बताया
कि वह इस गुनाह मे अकेला शामिल नहीं है उसके अलावा इस गुनाह मे 8-10 लोग ओर है। इसके बाद
विकास ने इकबालिया बयान में बताया कि उसके अलावा चिराग हलपती, यश विनोद हलपती, जिगर
हलपती, हिरल रमन हलपती महेंद्र हलपती, विशाल @ निमु हलपती व वापी मे रहने वाले 2 लड़के, व
वटार, गुजरात निवासी रिनकेश हलपती व उसका एक दोस्त शामिल थे व आगे बताया कि उन्होंने पहले
उपरोक्त बताए गोदाम पर नजर रखनी शुरू की व 03/01/2025 को पीछे के रास्ते से जाकर गोदाम की
छत का पतरा निकाल कर अंदर घुसकर चोरी की थी। चोरी के सामान के बारे मे पूछने पर अभियुक्त
हिरल हलपती ने बताया की चोरी की गई शराब उसने वाकड़ निवासी दक्षेश हलपती को बेची थी। इसके
बाद आगे कि जांच के लिए दक्षेश को भी पूछताछ हेतु मोटी दमन पुलिस थाना लाया गया जहा उसने
शराब खरीदने की बात को कबुल किया व आगे की जांच जारी है।
गिरफ्तार किए अभियुक्तों का नाम व पता :-
- विशाल भीखू हलपती, उम्र 20 वर्ष, पता फ्लैट न. 406, परियारी, मोटी दमन
- हिरल रमनभाई हलपती, उम्र 33 वर्ष, पता तलाव फलिया, भामटी मोटी दमन
- दक्षेशभाई ईश्वरभाई हलपती, उम्र 27 वर्ष, पता स्कूल फलिया, मोटी वाकड़, भीमपोर, नानी दमन
- चिराग जगदीश हलपती, उम्र 20 वर्ष, पता- नाइला पारडी, मोटी दमन
- विशाल @ निमु महेश हलपती, उम्र 25 वर्ष, पता स्कूल फलिया, जरी, मोटी दमन
- जिगर राजु हलपती, उम्र 19 वर्ष, पता- नाइला पारडी, मोटी दमन
- प्रतीक भीखू हलपती, उम्र- पता- फ्लैट न. 406, परियारी, मोटी दमन
- विवेक दीपकभाई हलपती, उम्र 20 वर्ष, पता- देसाईवाड, हरी फलिया, वापी, गुजरात
- हर्ष दीपकभाई हलपती, उम्र 19 वर्ष, पता- देसाईवाड, हरी फलिया, वापी, गुजरात


Author: admin
Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877