Explore

Search

October 23, 2025 3:31 am

लेटेस्ट न्यूज़
Advertisements

माछी समाज के कुलगुरू महंत गोपालदास जी महाराज ने लोक मंगल की कामना के साथ साधुओं-संतों के संग किया महाकुंम्भ में अमृतशाही स्नान : NRI Keshav Batak


माछी समाज के कुलगुरू महंत गोपालदास जी महाराज ने लोक मंगल की कामना के साथ साधुओं-संतों के संग किया महाकुंम्भ में अमृतशाही स्नान


♦️ महंत गोपालदास जी महाराज संगमनगरी में अपनी गादी के प्रभावक्षेत्र के डाकोर, दमण-दीव सहित क्षेत्रों के लोगों की सुख-शांति-समृद्धि के लिए कर रहे हैं मंगलकामनाएं
♦️NRI केशव बटाक ने माछी समाज के कुलगुरू महंत गोपालदास जी महाराज की महाकुंम्भ साधना को किया नमन्
♦️ कुलगुरू गोपालदास जी महाराज के आशीर्वाद से दहाणु से मरोली, फंणसा, कोलक उमरसाड़ी, दमण-दीव तक और डाकोर से सूरत तक और भारत से लंदन, लेस्टर-यूके तक माछी समाज फल-फूल रहा है : NRI केशव बटाक
माछी समाज के कुलगुरू महंत गोपालदास जी महाराज ने महाकुंम्भ में संक्रांति के पावन पर्व पर ‘ अ. भा. श्रीपंच दिगम्बर अनी अखाड़ा ‘ के हजारों साधुओं-संतों के संग गाजे-बाजे के साथ पहुँच कर संगम में प्रथम अमृत शाही स्नान किया। माछी समाज के कुलगुरू महंत गोपालदास जी महाराज 20 दिनों से प्रयागराज में कल्पवास कर रहे हैं। महंत गोपालदास जी महाराज तीसरा अमृत शाही स्नान कर ‘ वैष्णवों का शाही स्नान पूर्ण हो जाने पर ‘ अपने भक्तों को दर्शन-सेवा का लाभ देने अपने ‘ गादी क्षेत्र ‘ में विराजेंगे। माछी समाज के कुलगुरू महंत गोपालदास जी महाराज ने ‘ महाकुंम्भ नगर ‘ में साधुओं-संतों की सुविधाओं के बारे में पूछने पर कहा कि ” अच्छी व्यवस्था है। साधु-संतों को सुविधाओं से कम, स्नान-ध्यान से अधिक वास्ता होता है। ” उन्होंने कहा कि यह महाकुंम्भ 144 वर्षों के बाद ग्रहों के दुर्लभ संयोग के साथ आया है। हम यहाँ डाकोर के साथ दमण-दीव सहित अपने गादी के प्रभावक्षेत्र के समस्त विस्तार के लोगों की सुख-शांति-समृद्धि के लिए प्रार्थना कर रह रहे हैं। भारतवर्ष का प्रभाव समस्त विश्व पर बढ़े। भारत विश्वगुरु बने और दुनिया में शाँति बनी रहे-संगमनगरी से हमारी प्रभु से यही प्रार्थना है। उधर, माछी समाज के कुलगुरू महंत गोपालदास जी महाराज द्वारा महाकुंम्भ में कल्पवास-स्नान करने और दमण-दीव के लिए लोक मंगल की कामना करने की जानकारी पाकर NRI केशव बटाक ने सेन्ट्रल लंदन से जारी प्रेस बयान में कहा कि ” कुलगुरू गोपालदास जी महाराज हमेशा माछी समाज के हित कल्याण की कामना में ही लगे रहते हैं। कुलगुरू गोपालदास जी के आशीर्वाद और श्रीसत्य नारायण जी की कृपा से दहाणु से मरोली, फंणसा, कोलक, उमरसाड़ी, दमण-दीव तक और डाकोर से सूरत तक के तटीय क्षेत्र में माछी समाज सुख-समृद्धि प्राप्त कर रहा है। लंदन, लेस्टर सहित समस्त यूके में बसे माछी समाज के लोग फल-फूल रहे हैं यह गुरू महाराज के आशीर्वाद और प्रभु की कृपा से संभव हो रहा है। माछी समाज के साथ समस्त भारतवासी और देश-दुनिया पर प्रभु की कृपा से सुख-शांति-समृद्धि बरसे यही मेरी ईश्वर से प्रार्थना है। “
द्वारा
केशव बटाक
Convener, NRI Group
London-UK.

admin
Author: admin

Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877

Leave a Comment

Advertisement
Advertisements
लाइव क्रिकेट स्कोर
कोरोना अपडेट
पंचांग
Advertisements