Explore

Search

August 1, 2025 12:34 pm

लेटेस्ट न्यूज़
Advertisements

पलायन रुका – नए उद्योगों में निवेश करने के लिए उत्साहआज सिलवासा के कला केंद्र में open house के माध्यम से पारदर्शी तरीक़े से विभिन्नइंडस्ट्रीज़ को संघ प्रदेश की investment प्रमोशन स्कीम के तहत सब्सिडी रिलीज़ की गयी


पारदर्शी प्रशासन और मजबूत क़ानून व्यवस्था से संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली और
दमण दीव से उद्योगों का पलायन रुका – नए उद्योगों में निवेश करने के लिए उत्साह
आज सिलवासा के कला केंद्र में open house के माध्यम से पारदर्शी तरीक़े से विभिन्न
इंडस्ट्रीज़ को संघ प्रदेश की investment प्रमोशन स्कीम के तहत सब्सिडी रिलीज़ की गयी ।
माननीय प्रशासक महोदय श्री प्रफुल पटेल जी के नेतृत्व में transparent administration
की सोच के तहत यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
उल्लेखनीय है की संघ प्रदेश में टैक्स बेनेफिट होने के कारण 90 के दशक से काफ़ी
उद्योग यहाँ स्थापित हुए थे। 2017 तक यह बेनेफ़िट उद्योगों को मिला था। क़ानून व्यवस्था से
जुड़ी हुई समस्याओं से यह संघ प्रदेश पूर्व में ग्रसित था तथा उद्योग जगत काफ़ी समस्याएँ झेल
रहा था जिनके कारण यहाँ से उद्योगों के पलायन की स्थिति बन रही थी। लेकिन पिछले कुछ
वर्षों में प्रशासक श्री प्रफुल पटेल जी की भ्रष्टाचार के लिए 0 tolerance की नीति के तहत यहाँ
से इस तरह की गंदगी मूल से समाप्त हो गयी है। माननीय प्रधानमंत्री जी के विज़न और प्रशासक
द्वारा स्थापित पारदर्शी, approachable प्रशासन और मजबूत क़ानून व्यवस्था के कारण ही
उद्योगों के इस पलायन को ना ही विराम लगा, बल्कि यह ट्रेंड पॉज़िटिव दिशा की तरफ़ भी मुड़ा ।
हाल के कुछ वर्षों में काफ़ी नयी industries यहाँ स्थापित हुई और काफ़ी उद्योगों ने
expansion किया। पिछले 9 वर्षों में यहाँ दमण और दादरा नगर हवेली जोड़ कर लगभग
2000 से अधिक या तो नए उद्योग स्थापित हुए हैं या expansion किया है।
उद्योगों को support करने के लिए संघ प्रदेश में इन्वेस्टमेंट प्रमोशन स्कीम लागू की गयी
थी जिसका उद्योगों की मौजूदा ज़रूरतों को देखते हुए 2022 में नयी स्कीम लायी गयी। अभी
तक पिछले 8 वर्षों में कुल 13000 लाख से अधिक की सब्सिडी 414 यूनिट्स को दी जा चुकी
है। आज के इस ओपन हाउस में इन्वेस्टमेण्ट् प्रमोशन स्कीम के तहत आज 139 इंडस्ट्रीज़ को
विभिन्न प्रकार की 148 सब्सिडी जारी की गयी । 1 क्लिक के माध्यम से 5000 लाख सब्सिडी
इंडस्ट्रीज़ के खाते में आज ही जारी हुई हैं। इसमें दमण की 66 विभिन्न सब्सिडी तथा दादरा नगर
हवेली की 82 विभिन्न सब्सिडी दी जा रही है जिसमें नए ऊयोगो के लिए 46 है और
expansion के लिए 102 है। 5000 लाख में से capital सब्सिडी है 3000 लाख और
interest सब्सिडी है लगभग 2000 लाख।
यह सब्सिडी मुख्यतः textile, plastics, पैकिजिंग इत्यादि हैं। साथ ही साथ priority सेक्टर
में फ़र्निचर, मार्बल तथा सौर ऊर्जा के क्षेत्र के भी उद्योग इसमें लाभान्वित हो रहे हैं।
ग़ौरतलब बात यह है की इन 139 industries में कुल 800 करोड़ से अधिक का
इन्वेस्टमेंट हुआ है जिससे 10000 के क़रीब युवकों के लिए रोज़गार उत्पन्न होगा। स्थानीय लोगों
को रोज़गार में प्राथमिकता देने हेतु यह उद्योग विशेष रोज़गार कैम्प का आयोजन भी आने वाले
समय में करेंगे।

admin
Author: admin

Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877

Leave a Comment

Advertisement
Advertisements
लाइव क्रिकेट स्कोर
कोरोना अपडेट
पंचांग
Advertisements