गृहमंत्री का फर्जी OSD बनकर पुलिस की जांच प्रभावित करने की
कोशिश करने वाले व्यक्तियों को दमन पुलिसने किया गिरफ्तार
मामले का संक्षिप्त तथ्य:-
दिनांक 20/02/2025 को नानी दमन पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ओफ़ीसर को एक अज्ञात नंबर से
कॉल आया जिसने अपनी पहचान माननीय गृहमंत्री के नीजी OSD बोल रहा हु और उसने महाराष्ट्रा से प्राप्त
हुयी Zero FIR मे अपराध कर्ज कर उनके मित्र की फ़ेवर करने बात की ।
तफतीश:-
उपरोक्त बात की जानकारी उच्च अधिकारी को देकर अज्ञात मोबाइल नंबर की जानकारी प्राप्त की तो
चला की यह कॉल करने वाला व्यक्ति फर्जी है जिसके संदर्भ मे नानी दमन पुलिस स्टेशन में U/s.
319(2), 61 (2), 3(5)of BNSके तहत आपराधीक मामला दर्ज किया गया है।
जिसमे आगे की तफतीश जारी रखते हुये यह गुन्हा मे सामील व्यकित को सुरेंद्रसिंग S/O अत्तार सिंग उम्र 49
साल को गीरफ़्तार किया गया उनकी पूछताछ करने पर पता चला की शहजाद शमशाद अहमद उनका मित्र है उन्होने
पैसे की लालच दी थी और साथ मिलकर प्लान बनाया जिसमे शहजाद ने बताया की महाराष्ट्रा से ZeroFIR के
कागजात नानी दमन पुलिस स्टेशन मे प्राप्त हुये है और अभी इनकी इंक्वायरी चल रही है आप होम मिनिस्टर
से माननीय गृहमंत्री के नीजी OSD बनकर नानी दमन पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ओफ़ीसर को कॉल
कर अपराध दर्ज करने के लिए कहा और उनका फ़ेवर करने के लिए कहा।
दमन पुलिस की एक टीम को मुंबई भेजा जहा से यह अपराध मे सामेल अन्य अभियुकत शहजाद शमशाद
अहमद, आयु 45 साल की धरपकड़ कर दमन पुलिस स्टेशन लाया गया।
गिरफतार व्यक्ति :-
(1) सुरेंद्रसिंग S/O अत्तार सिंग उम्र 49 साल, पता:- फलोदी, नहतौर, सदरुद्दीन नगर, धमपुर, बीजनोर, उत्तरप्रदेश
(2) शहजाद शमशाद अहमद, आयु 45 साल, पता – MHADA कॉलोनी, वडाला, मुंबई – 15
“
गिरफ्तार अभियुक्त से घटना में प्रयोग किए गए मोबाइल फोन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।



Author: admin
Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877