खेलो इंडिया बीच गेम्स २०२५ दीव हेतु गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमिटी (जीटीसीसी) एवं भारतीय खेल
प्राधिकरण (साई) के अधिकारीयों द्वारा 28th से 29th अपरैल 2025 घोघला बीच दीव किया
दमन (29/04/2025)
निरीक्षण
भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा खेलों के विकारहेतु कई प्रभावी कदम
उठाये गए हैं। भारत सरकार के इनप्रयासों को संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली तथा दमण एवं दीव
के माननीय प्रशासक श्री प्रफुलपटेल के कुशल नेतृत्व एक्सक्षम मार्गदर्शन एवं निर्देशन मेंसंघ प्रदेश
प्रशासन द्वारासक्रियता से आगे बढाया जा रहा है
विदित है कि केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव जनवरी से
11 जनवरी 2024 तक घोघला बीच दीव में प्रथम मल्टी-स्पोर्ट्स बीच गेम्स्2024 का सफल
आयोजन किया। यह आयोजन एक ऐतिहासिक उपलब्धि सिद्ध हुआ जिसने क्षेत्र के खेल तथा
पर्यटन परिदृश्य में एक नई दिशा प्रदान की। घोघला बी, जो कि ‘ब्लू फ्लैग प्रमाणित समुद्र तट है।
अपनी स्वच्छता एवं पर्यटन के लिए विख्यात है।
इस प्रतियोगिता ने खेल भावना प्रतिस्पर्धा और बीच खेलों के प्रति जागरूकता को
प्रोत्साहित किया। इसी सफलता को ध्यान में रखते हुए केंद्र शासित प्रदेश प्रशासनऔर भारतीय
खेल प्राधिकरण के सहयोग सेखेलो इंडिया बीच गेम्स2025 का आयोजन 19 से 24 मई 2025
तक घोघला बीच दीव में करने जा रहा है। यह आयोजन भारत में बीच खेल संस्कृति को और
सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
उल्लेखनीय है कि इस बीच गेम्स में 08 गेम्स शामिल, हॅजसमें बीच वॉलीबॉल पेनचाक
सिलाद सेपक टकरा, बीच सॉकर, मलखंभ, बीच कबड्डी सी स्वीमिंग और टग ऑफ वार हैं। इन खेलों
में विजेता प्रतिभागियों को गोल्ड मेडल सिल्वर मेडल और ब्रोंज मेडल्देकर सम्मानित किया जाएगा
भारत के लगभग सभीराज्यों और संघ प्रदेशोंसे लगभग 1500 से अधिक खिलाड़ी एव 500 सपोर्ट
स्टाफ इन खेलों में भाग लेकरअपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करेंगे। महिला एवपुरुषों को समान
अवसर देते हुए इन खेलों मेंओपेन कैटेगरीके प्रतिभावान खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा और हुनर
दिखाने का अवसर दियाजाएगा।
संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली द्वारा पहले बीच गेम्स का सफलतापूर्वक आयोजन किया
गया इसी के फल स्वरूप संघ प्रदेश में प्रथम खेलो इंडिया बीच गेम्स २०२५ का आयोजन दीव मै
किया जा रहा है इसी के तहत गेम्स टेक्निकलकंडक्ट कमिटी (जीटीसीसी) एवं भारतीय खेल
प्राधिकरण (साई) के अधिकारीयों ने 28th एवं 29th अप्रैल 2025 को खेलो इंडिया बीच गेम्स
2025 की तैयारीयों का जायज़ा लेने हेतुघोघला बीच का दौरा एवं निरीक्षण किया ।
इस दौरे एवं निरीक्षण प्रकिया मैं श्री अजिंक्य कार्पे सहायक निदेशक, तथा सभी खेलो के
कॉम्पटिशन मैनेजर श्री एलेग्जेंडर थॉमस, श्री मुलराजसिंह चुडासमा, श्री मार्टिन सुधाकर, श्री
रामबीर बिदुरी श्री राहुल चिपलूनकर श्री योगेंदर दहिया, एवं खेल एवं युवा मामले विभाग के
अधिकारी श्री अक्षय कोटलवार श्री नानजी जेठवा श्री देवराजसिंह राठौड़ उपस्थित रहे ।
इसी के साथ दीव के समाहर्ता श्री राहुल बूरा की अध्यक्षता मै समाहर्ता ऑफिस दीव मै
जीटीसीसी सदस्यों भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) औरदीव प्रशासन के कार्यालय प्रमुखके साथ
एक समीक्षा बैठक आयोजितकी गई। इस बैठक मै खेलो इंडिया बीच गेम्स 2025 की तैयारी,
व्यवस्थाएं और आयोजन की रूपरेखा पर चर्चा की गझौर समाहर्ता श्री राहुल बूरा के द्वारा खेलो
इंडिया बीच गेम्स 2025 के प्रति आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए तथा आयोजन को सफल बनाने
हेतु पूर्ण सहयोग का अश्वासन दिया गया और ये बैठक सफलतापूर्णसंपन्न हुई ।
L
इसी के साथ खेलो इंडिया बीच गेम्स2025 के अंतर्गत घोघला बीच पर आयोजित होने वाले
ओपन वाटर स्विमिंग खेल हेतु खिलाड़ियों के लिए की गई तैयारियों एवं सुरक्षा उपायों जीटीसीसी
सदस्यों, भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) एव कॉम्पटिशन मैनेजरद्वारा निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात्
दीव के एजुकेशन हब स्थित IIT संस्थान जहां खिलाड़ियो के निवास हेतु की व्यवस्था का भी
निरीक्षण हुआ।
गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमिटी (जीटीसीसी) एवं भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के
अधिकारीयों ने संघ प्रदेश द्वाराकी जा रही खेलो इंडिया बीच गेम्स 2025 की तयारियों की काफी
सहरना की ।
निदेशक
युवा मामले एवं खेल विभाग











Author: admin
Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877