London 22-05-2025
केशव बटाक के पत्र पर UK सरकार का जवाबी पत्र : ” बटाक जी! आपका सुझाव स्वागतयोग्य, £5 B से Local Govt. को करेंगे सशक्त ” : HCLG मिनिस्ट्री
♦️ मिनिस्ट्री के पत्र से लाइब्रेरियों और कम्युनिटी सेंटरों के बंद होने अथवा कम घंटे खुलने और कर्मियों की ड्यूटी घटाने या छंटनी करने की चिंताओं का निवारण होना स्पस्ट नहीं
♦️ HCLG मिनिस्ट्री सबसे पहले यूके की हाउसिंग समस्या का निराonकरण कर लाखों नागरिकों को राहत दिलाये : यूके प्रेसिडेंट सैल्यूट तिरंगा
यूके गवर्नमेंट के महत्वपूर्ण मंत्रालय ‘मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग कम्युनिटीज एण्ड लोकल गवर्नमेंट’ (HCLG) ने केशव बटाक के पत्र पर केशव बटाक को भेजे जवाबी पत्र में लोक हितैषी मुद्दे पर सुझाव देने पर केशव बटाक की सराहना की है। NRI केशव बटाक ने लेस्टर की कई लाइब्रेरियों और कम्युनिटी सेंटरों को बंद होने से बचाने के लिए पीएम कीएर स्टार्मर को 10 अप्रैल को पत्र लिख कर लेस्टर सिटी कौंसिल को अतिरिक्त फंड देने का आग्रह किया था। पीएम कीएर स्टार्मर की ओर से HCLG मिनिस्ट्री ने केशव बटाक को लिखे पत्र में कहा कि 2025-26 में लोकल गवर्नमेंट को £5 B (INR 575.8 CR) की अतिरिक्त वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। इसके अलावा लोकल गवर्नमेंट का अपना भी टैक्स राजस्व है। सरकार के अतिरिक्त वित्तीय मदद से लोकल गवर्नमेंट को अधिक सशक्त बनाने में मदद मिलेगी। ‘लोकल लीडर्स’ (लोकल गवर्नमेंट नेतृत्व) स्थानीय प्राथमिकताओं (विकास एवं सामुदायिक हितों) को अपनी सूझ-बूझ से पूरा करने में सफल हो सकेगा। सैल्यूट तिरंगा के यूके प्रेसिडेंट NRI केशव बटाक ने सेन्ट्रल लंदन से जारी प्रेस बयान में कहा कि मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग कम्युनिटीज एण्ड लोकल गवर्नमेंट’ के लेटर में लेस्टर की कथित लाइब्रेरियों और कम्युनिटी सेंटरों को परमानेन्ट बंद करने या कार्य अवधि को घटाने और कर्मियों के काम के घंटों में कमी या छंटनी करने की मेरी चिंताओं का कोई जिक्र नहीं है। ‘लोकल लीडर्स ‘ इतने ही जनहितैषी होते तो सरकार से गुहार नहीं लगानी पड़ती थी। NRI ग्रुप लंदन-यूके के कन्वीनर केशव बटाक ने कहा कि मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग कम्युनिटीज एण्ड लोकल गवर्नमेंट को यूके में लोगों की हाउसिंग की कमी की ज्वलंत समस्या को दूर करने पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए जिससे लाखों नागरिक परेशान हैं।
लि .
केशव बटाक,
कन्वीनर, एनआरआई ग्रुप,
यू के प्रेसिडेंट, सैल्यूट तिरंगा
