(DDDP)
क्राइम ब्रांच पुलिस स्टेशन, दादरा एवं नगर हवेली और दमण व दीव
पुलिस मुख्यालय, दमण-396 210 द्वारा
दादरा नगर हवेली एवं दमण व दीव क्राइम ब्रांच ने मोटी दमण मे घटित घरफोड़ चोरी के केस
में तीन आंतर-राज्य आरोपियों को गिरफ्तार कर 18.17 लाख मूल्य का 261.530 ग्राम सोना
बरामद किया।

केस का संक्षिप्त विवरण :
कोस्टल पुलिस थाना मोटी दमण पे दर्ज मुक़द्दमा क्रमांक 07/2025 धारा 305 (a),
331 (4), 3(5) BNS 2023 के सिलसिले मे तफ़तीस के दौरान ₹ 1,33,10,000/- की घरफोड़
चोरी की वारदात सामने आई। मामले की
गंभीरता को ध्यान मे रखते हुवे अलग अलग पुलिस
टीमों का गठन किया गया और चोरी मे संलिप्त अभियुक्त नामक नरेश परशु मोहनीया एवं
कलपेश परशु मोहनिया @ पट्टी को गिरफ्तार किया गया। तफ़तीस के दौरान भरत पांचाल नामक
अपराधी का नाम सामने आया जो की 50 से अधिक मुकद्दमों मे अभियुक्त है।
दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव के माननीय प्रशाशक श्री प्रफुलभाई पटेलजी के
दिशानिर्देश पर प्रदेश मे घटित संगीन अपराधो से जल्द से जल्द निपटने के लिए एवं आम जनता
की गंभीर शिकायतों को जल्द से जल्द सुलजाकर न्याय दिलाने के लिए अप्रैल, 2025 में क्राइम
ब्रांच पुलिस थाने का गठन किया गया।
वरिष्ठ अधिकारिओ की निगरानी में क्राइम ब्रांच पुलिस की टीम ने Technical Analysis
और Human Intelligence की मदद से यह केस के संदिग्ध आरोपी की पहचान की और 20 ही
दिन के अंदर चोरी का माल लेने वाले 03 अपराधी नामक भरतभाई मोतीलाल पांचाल, जिग्नेश
राजुभाई पांचाल एवं पंकजकुमार उर्फ पुनीत भरतभाई सोनी को दाहोद, गुजरात से गिरफ्त मे लिया
गया और उनकी पुलिस कस्टडी के दौरान क्राइम ब्रांच की टीम ने सफलता पूर्वक केस की प्रथम
बरामदगी के रूप मे 261.53 ग्राम सोना, अंदाजन कीमत Rs. 18.17 लाख रुपए का मुद्दामाल
जप्त किया। यह अपराधियो की गिरफ्तारी एवं मुद्दामाल की बरामदगी मे तपास अधिकारी भरत
परमार, पुलिस उप-निरीक्षक, हेड कॉन्स्टेबल कृष्णाविजय गोहील, पुलिस कॉन्स्टेबल रितेश पटेल,
विशाल मिर, दिलीप गावित, अंकुश सिंह, जेतीन पटेल के द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गयी
है और जुर्म की आगे की तफतीश जारी है।

Author: admin
Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877