दमन : भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर, दूनेथा दमण में अनंत चतुर्दशी -पूर्णिमा उत्सव-
विशेष रूप से तथा श्रद्धा के साथ मनाया गया : सुश्री
अंजली जगन्नाथ बहन
September 7, 2025
Daman : भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर दूनेथा दमण में हर महीने की तरह मासिक पुर्नो-उत्सव (पूर्णिमा उत्सव) विशेष धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। दरअसल, 7 सितम्बर को पूर्ण ग्रस्स चन्द्र ग्रहण के नाते हम भक्त जनों ने पूर्व दिन शाम को यानि 6 सितम्बर को ही अनंत चतुर्दशी के शुभ अवसर पर यह प्रभु जगन्नाथ जी के निवास स्थल अनंतं प्रांगण में बड़ी हर्षोउल्लाश से मनाया गया I सूत्रों के मुताबिक ,यह उत्सव ओडिशा के परम पवित्र धाम संख खेत्र पुरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर भी पूर्णिमा के समस्त निति-काँति 6 सितम्बर रात्र 2.30 A.M से सुरु हो कर अगले दिन 7 सितम्बर 12.30 P.M अर्थात सूतक काल लगने तक मनाया गया I
यहाँ पर श्री जगन्नाथ मंदिर दूनेथा दमण में श्री जगन्नाथ मंदिर सेवा संस्थान दूनेथा दमण द्वारा
पूर्णिमा उत्सव मनाया गया हैं , 6 सितम्बर के साम 8:30 से 01:30 तक उत्सव मनाया
गया I यह उत्सव के आयोजन की कुछ विशेषताएँ रही है पूर्णिमा के दिन मंदिर में विशेष पूजा और आरती जिसमे देशो दिशाएं और आकाश केलिए दिया प्रज्वलित करके महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के चतुर्धा बिग्रह की वन्दना की गयी। भगवान जगन्नाथ, बलभद्र, और सुभद्राजी को विशेष भोग अर्पित कीया गया।
इस दिन विभिन्न प्रकार के भोग तैयार किए गये थे तथा यह भोग भगवान को अर्पित करने के बाद
भक्तों को प्रसाद के रूप में बाटा गया ।
जगन्नाथ मंदिर में गुंडीचा मंदिर के भक्तों द्वारा भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया था। भक्त
श्री विजयभाई टंडेल द्वारा विशेष महा प्रसाद का आयोजन रहा,
इस प्रकार, हर पूर्णिमा भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर में श्रद्धा, भक्ति और उत्सव का माहौल हमारे
मंदिर में बनाता है । आज के दिन श्री जगन्नाथ मंदिर सेवा संस्थान दूनेथा दमण के भक्तों के बिच श्री मनोज जी,शुक्ल जी,निरंजन पाणिग्राही जी,रजनीकांत भाई,रामचन्द्र स्वयं, राजेंद्र नायक, कपिल रॉउट,बलराम,खिरोड़,गीता बहन,नटवर जी,विनोद जी,गुंडीचा मंदिर के भक्तों और अन्य सभी 40-50 उर्ध्वा भक्त उपस्थित रहे और आनंद लीया गया।



Author: admin
Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877