Read Time:2 Minute, 45 Second
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पूरा होने पर दुनिया भर के सनातनियों को बधाई, पीएम मोदी और मोहन भागवत जी को धर्म ध्वजा लहराने पर अभिनंदन : NRI केशव बटाक
🔺 *अयोध्या से दुनिया में गूंजा विश्व बंधुत्व रामराज का संदेश
- NRI केशव बटाक ने अयोध्या के श्रीराम मंदिर पर धर्म ध्वजा फहराये के साथ ही दुनिया भर के हिन्दू सनातनियों को श्रीराम मंदिर के संपूर्ण निर्माण होने की बधाई दी है। NRI केशव बटाक ने यूके से भारत लौट कर अपने मध्य गुजरात के दौरे पर से प्रेस बयान जारी कर कहा कि भूमिपूजन और प्राण-प्रतिष्ठा के बाद श्रीराम मंदिर का निर्माण पूर्ण होने की खबर विश्व भर के सनातनियों हेतु हर्ष की बात है। मैं विवाह पंचमी के पावन मौके पर अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम मंदिर जी के शिखरश्री पर धर्म ध्वजा के आरोहण हेतु पीएम नरेन्द्र मोदी जी और RSS के सरसंघचालक मोहन भागवत जी को बधाई व धन्यवाद देता हूँ। NRI केशव बटाक ने कहा कि नरेन्द्र मोदी जी और RSS दोनों ही 80 के दशक से राम मंदिर आंदोलन से लेकर मंदिर निर्माण तक जुड़े रहे। पीएम नरेन्द्र मोदी जी ने 5 अगस्त 2020 को श्रीराम मंदिर का भूमिपूजन और 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा करायी। हमें उम्मीद है कि अयोध्या की भांति काशी-मथुरा विवादों का शांतिपूर्ण व सर्वमान्य हल निकलेगा। हिन्दुओं में एकता की कमी से हिन्दू व राष्ट्रहितों के कई मसले अनसुलझे पड़े हैं। हम जैसे लोग इंडिया से यूके तक हिन्दुओं को जगाने में लगे हैं। इसमें हमें धीरे-धीरे सफलता मिल रही है। हिन्दू जागेगा तभी वो बचेगा वर्ना आगे परिस्थिति बहुत गंभीर होने वाली है जिसके संकेत हमें पश्चिम बंगाल, केरल से मिलते रहे हैं।
