दुनियाभर में हर साल 01 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस (World AIDS Day) मनाया जाता है।
- दमण भाजपा जिलाध्यक्ष एवं डीएमसी वार्ड नंबर 7 के कौंसिलर श्री अस्पी दमणिया ने कहा की विश्व एड्स दिवस का उद्देश्य एड्स के बारे में हर उम्र के लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाना है।
दमण। आज विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष में दमण स्वस्थ्य विभाग के स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी द्वारा एड्स की जागरूकता हेतु एक स्टॉल लगाया , दमन में यह स्टाल 2 जगह पर लगाया गया है जिसमें पहला बस डिपो पर और दूसरा नानी जेटी पर लगाया है। इस स्टाल पर दमण भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अस्पी दमणिया ने पहुंचकर जानकारी साझा की और लोगो को जागरूक कर कहा की एड्स के रोकथाम ले लिए जागरूक होना बहुत जरूरी है कहा की चुप्पी तोड़ो , खुल कर बोलो , एचआईवी एड्स का मुख्य कारन असुरक्षित यौन संबंध से होता है , अतः लोगो से अपील की मुख्या रूप से ड्राइवर ,छात्रों की कंडोम का उपयोग करे और सुरक्षित रहे ,साथ ही जागरूकता हेतु ड्राइवरो , छात्रों और डेपो पर आये लोगो को रिबन लगाया और पेम्पलेट्स बांटे . इस मौके पर अधिक जानकारी देते हुए ,स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी ,सहायक निदेशक,स्मृति ठक्कर ने कहा की बस डेपो पर स्टाल लगाने का उद्देश्य यही है की यहाँ पर बहुत सारे रिक्शा वाले , टैक्सी वाले , बस वाले और बहुत सारे आस पास के लोग यह स्टाल देखकर यहाँ आएंगे और हम उन्हें एचआईवी एड्स के बारे में जागरूक करेंगे, और अगर कोई व्यक्ति एड्स की जाँच कराना चाहता है तो यहाँ पर तुरंत जाँच कर पता लगा सकता है की उसे एड्स है या नहीं । इस मौके पर स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी का स्टाफ मौजूद रहकर छात्र छात्रों , बच्चे ,महिला पुरुष सभी को एचआईवी एड्स की जानकारी साझा की।
अस्पी दमणीया
दमण जिलाध्यक्ष,भाजपा एवं डीएमसी कौंसिलर वार्ड नंबर 7
