शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल में हुआ साइंस फेयर 2021 का आयोजन
- भाजपा महामंत्री वासुभाई पटेल एवं दमण जिला अध्यक्ष श्री अस्पी दमणिया के हाथों है इस साइंस फेयर 2021 का शुभारंभ
दमण। मोटी दमण के भामती स्थित शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल का विज्ञान मेला (साइंस फेयर ) 2021 का आयोजन हुआ जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा महामंत्री वासुभाई पटेल एवं श्री अस्पी दमानिया दमण जिल्ला अध्यक्ष भाजपा के हाथों है इस साइंस फेयर 2021 का शुभारंभ हुआ । यह साइंस फेयर 2021 स्कूल में सुबह 10 बजे रखा गया , जिसमे छोटे-छोटे बच्चों ने वर्किंग एवं नॉन वर्किंग प्रोजेक्ट्स बनाये थे , और सभी बच्चे बहुत ही सहज तरीके से इस प्रदर्शनी में सभी अतिथियों एवं अभिभावको को उनके प्रोजेक्ट्स की विविध जानकारियाँ भी दे रहे थे। इस मौके पर भाजपा दमण जिला अध्यक्ष श्री अस्पी दमणिया ने कहा की शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल की दमण शाखा जो की अमरजीत सिंह और उनके बेटे करण एवं उनके परिवार ने 4 साल पहले शुरू कि थी , जिसमे कक्षा 1 से कक्षा 4 तक यहाँ चालू हो गया है , और साइंस एक्सिबिशन (फेयर ) छोटे-छोटे बच्चों ने इतनी अच्छी विज्ञान प्रदर्शनी लगाई है और स्कूल में जैसे ही हम अंदर आये तो हमने देखा की सामने वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन का बहुत ही अच्छा पोस्टर लगाया है , और यह स्कूल दिल्ली नेशनल आधारित स्कूल है इनकी देश के कई शहरों में शाखा है , और उनके शेमफोर्ड प्रोफेशनल टीम उनके टीचर्स को प्रशिक्षण देते है ताकि बच्चों को मॉडर्न इजी एजुकेशन शिखाया जाए , यहाँ हमने देखा बच्चे काफी होसियार और शार्प है , छोटे छोटे बच्चे इंग्लिश में और बहुत ही अच्छे से एक्सिबिशन को समझाया और उनको टीचर की भी जरुरत नहीं पड़ी , और अमरजीत सिंहजी को भी जानते है की दमण में बॉक्सिंग , स्पोर्ट्स में भी वे बॉक्सिंग को बहुत ऊंचाई पे ले जा रहे है और साथ ही एजुकेशन के क्षेत्र में भी आगे और भी प्रगति करे।
अस्पी दमणीया ,
दमण जिल्ला,अध्यक्ष ,भा. ज .पा.
