Explore

Search

November 22, 2024 12:28 pm

लेटेस्ट न्यूज़

श्रीकृष्णचरितामृतम्-!! यशोदा का विरहोन्माद !!-भाग 2 : Niru Ashra

श्रीकृष्णचरितामृतम्-!! यशोदा का विरहोन्माद !!-भाग 2 : Niru Ashra

श्रीकृष्णचरितामृतम्

!! यशोदा का विरहोन्माद !!

भाग 2

बृजराज नें जब यशोदा को देखा तो सब समझ गए………फिर कुछ नही बोले……यशोदा फिर गयीं अपनें लाला के पास …….

सिरहानें बैठ गयीं ………लाला को निहारती रहीं ।

जीजी ! जीजी ! रोहिणी आगयीं । जीजी ! बृजराज कह रहे हैं कि अक्रूर नें कहा है ……..कन्हैया को उठा दो ……….बिलम्ब हो जाएगा मथुरा पहुँचनें में ।

अक्रूर अक्रूर ! क्यों उठाऊँ मैं अपनें लाला को …….इसलिये कि तू शीघ्र जा यहाँ से…..जल्दी जा मथुरा ! ……क्यों ? चीखीं बृजरानी ।

मेरा लाला जब जगेगा तभी जाएगा मथुरा……..ये कहते हुये रोहिणी के गले लगके हिलकियों से रो पडीं ……….

रोहिणी ! मैं कैसे रहूँगी ? मैं भी जाऊँगी मथुरा ! अपनें लाला के साथ जाऊँगी………बोल ना रोहिणी ! नही जा सकती क्या ?

मै सम्भाल करूंगी अपनें लाला की ………….इसे कब क्या चाहिये मुझे पता है …….ये किससे कहेगा ? अपनें बाबा से ये डरता है । ……….यशोदा रोहिणी से बातें कर रही थीं ………कि तभी कन्हैया जग गए ।

मैया ! कन्हैया नें पुकारा ।

लाला ! मैया तुरन्त गयीं और अपनी छाती से चिपका लिया ।

स्नान कर ले मेरे लाल ! फिर मुख चूमते हुये बोलीं ।

रोहिणी ! तू बलभद्र को तैयार कर दे ।

…….. जीजी ! वो तैयार हो गया है ।

क्या ! दाऊ भैया तैयार हो गया ? कन्हैया नें उठते हुये कहा ।

स्नान कराया मैया नें………सजाया …..वो घुँघराले केश सम्भाल दिए ……..पीताम्बरी पहनाई ……..सुन्दर सा मोर मुकुट धारण कराया ……….फिर अपलक देखनें लगीं …………..

तुझे मेरी याद आएगी ? बोल ना ? मैया लाला से पूछ रही हैं ।

तुझे मैं भूल सकता हूँ ? तू मेरी सबकुछ है मैया !

हिलकियों से रो पडीं अपनें लाल के मुख से ये सुनते ही मैया ।

मत रो मैया ! मैं मथुरा जा नही पाउँगा………अपनी मैया के गले से लग गये थे कन्हैया ।

माखन खा ! अपनी गोद में बिठाकर मैया माखन खिला रही हैं ।

पर कन्हैया माखन खा नही रहे ।

मैं नही रो रही अब………अब तो खा ले माखन !

कन्हैया माखन खाते हैं………..

यशोदा ! भेजो कन्हैया को अब ! ग्वाल सखा भी सब आगये हैं ।

बृजराज नें फिर आवाज दी ।

उफ़ ! ये वात्सल्य की मारी यशोमती मैया ….इसके वात्सल्य का वर्णन भला कौन कर सकता है ।

*शेष चरित्र कल –

admin
Author: admin

Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
कोरोना अपडेट
पंचांग