रक्षाबंधन 2022 कब, 11 अगस्त या 12 अगस्त?
आपके मन में भी यह सवाल ज़रूर उठ रहा होगा कि रक्षाबंधन 2022 की सही तारीख़ क्या है, 11 अगस्त या 12 अगस्त? ऐसा इसलिए क्योंकि पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त, 2022 की सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर शुरू होगी और 12 अगस्त, 2022 की सुबह 07 बजकर 06 मिनट पर समाप्त होगी। ऐसे में सूर्योदय के अनुसार तिथि की गणना की जाती है। सूर्योदय के मुताबिक रक्षाबंधन 11 अगस्त, 2022 को मनाई जाएगी क्योंकि राखी बांधने का शुभ समय दोपहर का ही माना जाता है, जो कि 11 अगस्त, 2022 में आएगा। पूर्णिमा तिथि 12 अगस्त, 2022 की सुबह 07 बजकर 06 मिनट तक ही रहेगी, इसलिए हम 12 तारीख़ को रक्षाबंधन नहीं मनाएंगे।
रक्षाबंधन के दिन भद्रा दोष परिहार
स्वर्गेभद्राशुभम् कार्ये पाताले च धनागमः।
मृत्युलोके यदा विष्टि: सर्वकार्य विनाशिनी।।
इस प्रकार जब चंद्रमा कर्क, सिंह, कुंभ या मीन राशि में होगा तभी भद्रा का पृथ्वी पर अनिष्ट प्रभाव होगा अन्यथा नही। जब भद्रा स्वर्ग या पाताल लोक में होगी तब वह शुभ फलदायी कहलाएगी।
11 अगस्त 2022 के दिन मकर राशि की चंद्रमा होने से भद्रा का वास पाताल में रहेगा अतः पाताल में भद्र का वास होने से शुभ फलदाई मानी गई है धन की वृद्धि करने वाली मानी गई है इसलिए 11 अगस्त 2022 के दिन भद्रा का दोष नहीं माना जाएगा
रक्षाबंधन की पूजा विधि
रक्षाबंधन के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद अपने कुलदेवी या देवता का आशीर्वाद लें।
इसके बाद राखी, अक्षत, सिंदूर और रोली आदि पूजा सामग्री को तांबे, चांदी या पीतल की थाली में रख लें।
अब घर के मंदिर या पूजा स्थल में अपने कुलदेवता के सामने पूजा की थाली रखें।
अपने भाई को राखी बांधते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आपके भाई का मुंह पूर्व दिशा की तरफ होना चाहिए।
अब सबसे पहले बहन अपने भाई के माथे पर तिलक करें और इसके बाद, भाई के दाहिने हाथ पर राखी बांधें।
राखी बांधने के बाद, भाई-बहन मिठाई खिलाकर एक-दूसरे का मुँह मीठा कराएं।
इसके बाद भाई को अपनी बहन को उपहार देना चाहिए और हर परिस्थिति में उसकी रक्षा का वचन देना चाहिए।
रक्षाबंधन 2022 को शुभ बनाने के लिए, राशि अनुसार बाँधें इस रंग की राखी
मेष: अगर आपके भाई की राशि मेष है, तो आपको अपने भाई के लिए लाल राखी खरीदनी चाहिए। लाल रंग की राखी उसके जीवन में ऊर्जा और उत्साह लाने में मददगार होगी और भाई के माथे पर तिलक करने के लिए केसर का प्रयोग करें।
वृषभ: अगर आपका भाई वृषभ राशि का है, तो आपके लिए अपने भाई की कलाई पर चांदी या सफेद रंग की राखी बांधना शुभ होगा। साथ ही अपने भाई के माथे पर चावल और रोली से तिलक करें।
मिथुन: मिथुन राशि के भाइयों की कलाई पर हरे रंग और चंदन की राखी बांधें और माथे पर हल्दी का तिलक करें।
कर्क: रक्षाबंधन पर कर्क राशि के भाइयों को सफेद रेशम के धागे और मोती से बनी राखी बांधना शुभ रहेगा। शुभता में वृद्धि के लिए भाई के माथे पर चंदन से तिलक करें।
सिंह: सिंह राशि के भाई की कलाई पर गुलाबी या पीली रंग की राखी बांधें और पूजा करते समय भाई के माथे पर हल्दी और रोली से तिलक करें।
कन्या: यदि आपके भाई की राशि कन्या है, तो इस दिन शुभता में बढ़ोतरी के लिए अपने भाई को सफेद रेशम या हरे रंग की राखी बांधें। साथ ही भाई को हल्दी और चंदन का तिलक करें।
तुला: यदि आपके भाई की राशि तुला है, तो आप अपने भाई की कलाई पर बांधने के लिए सफेद, क्रीम या नीले रंग की राखी खरीदें और रक्षाबंधन पर अपने भाई का तिलक करने के लिए केसर का प्रयोग करें।
वृश्चिक: वृश्चिक राशि वाले भाइयों को गुलाबी या लाल रंग की राखी बांधें और तिलक के लिए रोली का इस्तेमाल करें।
धनु: धनु राशि के भाइयों को पीली रेशम की राखी बांधना फलदायी सिद्ध होगा और इसके प्रभाव में वृद्धि के लिए, रक्षाबंधन पर भाई को कुमकुम और हल्दी से तिलक करें।
मकर: मकर राशि के भाइयों को हल्के या गहरे नीले रंग की राखी बांधें और केसर से तिलक करें।
कुंभ: कुंभ राशि के भाइयों को रुद्राक्ष से बनी या फिर पीले रंग की राखी बांधना लाभदायक साबित होगा, साथ ही इस दिन भाई को हल्दी का तिलक करें।
मीन: यदि आपके भाई की राशि मीन है तो हल्दी से तिलक करते हुए हल्के लाल रंग की राखी बांधें।


Author: admin
Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877