वापी डांस प्लस २(मेगा डांस इवेंट) का आयोजन जेसीआई वापी की ओर से ७.६.२०२२ को वापी में किया गया था। इस मौके पर फील सीजन २,३,४ के विजेता, डांस प्लस ४ कोरियोग्राफर, सुपर डांसर, डांस दीवाने, डांस दीवाने जूनियर फेम मोहन सिंह बतौर जज मौजूद रहे थे। साथ में डांस प्लस सीजन-1 मैं हिस्सा लिया और नच बलिए सीजन 8,9 के कोरियोग्राफर भार्गव राजपूत, श्याम जिन्होंने डांस इंडिया डांस और डांस प्लस मैं हिस्सा लिया था वह खास हाजिर रहे थे। इस डांस के कार्यक्रम मैं बतौर डांस दीवाने जूनियर २०२२ के विजेता आदित्य पाटिल, इंडिया गॉट टैलेंट के किशन राजभर (जो कान से सुन नही सकते और मुंह से बोल नही पाते है), ड्रमर समिधा समीर भावसार (एक बहतर ड्रमर प्लेयर), समिधा अभी ८ साल की है और अभीतक कई जगहों पर ड्रम बजाकर अपनी कला का परिचय दे चुकी है। सोनाली चौहान(जिसका एक ही पैर है और बहतर डांसर) जिसने छोटे बच्चे को खाना नही मिलता है इस थीम पर डांस किया था। जिस पर दर्सको ने खड़े होकर तालियां बजाकर हौसला अफजाई की थी। इस मौके पर जज मोहन सिंह ने भी तारीफ की थी।कोरियोग्राफर अमित सभी डांस की सभी तालीम दे रहे हैं। सोनाली चौहान को जन्म से ही एक पैर है। इसके पिता होटल चलाकर घर का गुजारा कर रहे हैं) ने हिस्सा लिया था।
सोनाली चौहान ने बताया कि टीवी मैं डांस देखकर डांस करने की ईच्छा हुई थी। इस डांस इवेंट में कच्छ से मुंबई तक के करीब १००डांसर्स ने अपनी परफॉर्मेंस दी थी। स्टेज पर गरबा सुरु होने पर जेसीआई वापी के प्रमुख अमितभाई पटेल, जज मोहन सिंह, कोरियोग्राफर भार्गव राजपूत, श्याम के साथ कई दर्शको ने हिस्सा लेकर गरबा किया था। जूनियर सोलो मैं प्रियांशी,नंदिनी,सिद्धि यादव, सीनियर सोलो अनुराग सिंग (साईकिल थीम),बापी स्वैन,जतिन,ड्यूट(साथ मैं) विधि और ऋषिकेश(साईकिल थीम),परी और शिवानी,शासन, ग्रुप मैं 1+1 क्रू,बीडीसी क्रू, 4डीसी क्रू सोनाली,किशन,राधा पटेल विजेता होने पर जज मोहन सिंह,भार्गव राजपूत, श्याम ने ईनाम दिया था। इस मौके पे सचिव जेएफएम सीए दीपिका गुटगुटिया, जेएफएम जिग्नेशा पांचाल लेडी जेसी निदेशक, प्रोजेक्ट चेयरमैन जेसी ममता पाटिल, को-प्रोजेक्ट चेयरमैन भाविषा पटेल और टीम हाजिर रहे थे।







Author: admin
Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877