Date: 04/09/2022
गत दिनांक 02/09/2022 के दिन PCR-1 स्टाफ पेट्रोलिंग कर रहे थे तब बस डेपों, खारीवाड़ मैन रोड, नानी दमन के पास एक व्यक्ति जिसकी अंदाजीत आयु 30 से 35 साल है जो बेसुद्ध हालतमे पड़ा था। जिसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल, मरवड़, नानी दमन भेजा गया था, जहां ऑन ड्यूटि डॉक्टर साहबने उस अज्ञात व्यक्ति को मृत घोषित किया ओर आगे की कार्यवाही के लिए मृतक की लाश को सरकारी अस्पताल मरवड़ के मोर्ज रूम मे रखा गया है। जिसकी अबतक पहेचान नहीं हुई है। इसलिए उस मृतक व्यक्ति के वारीस/परिजनो (Guardians) को उस मृतक अज्ञात व्यक्ति की पहेचान करके नानी दमन पुलिस स्टेशन के लेण्ड लाइन नं. (0260) 2254999, (0260) 2250105, एवं दमन पुलिस कंट्रोल रूम (0260)2220102 पर संपर्क करे।
मृतक व्यक्ति की पहेचान:
(1) जिनकी अंदाजीत आयु 30 से 35 साल है।
( 2 ) उनकी ऊंचाई 5’6″ है ।
(3) वान श्यामवर्ण – ,
(4) शरीर – मध्यम
(5) कपड़े का वर्णन: पीले कलर की टी-शर्ट और ब्लू कलर की जींस पेंट पहनी है।
VE AR


Author: admin
Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877