दमण, 29/09/2022
आज दिनांक 29/09/2022 (गुरुवार) को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा निदेशालय सभागार, मोटी दमण में प्रशासन के राजभाषा विभाग द्वारा हिंदी पखवाड़ा समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का सफल आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दमण की समाहर्ता डॉ. तपस्या राघव जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में संसदीय क्षेत्र दमण एवं दीव के सांसद श्री लालुभाई बी. पटेल जी उपस्थित रहे ।
राजभाषा विभाग, दमण के कार्यालय अध्यक्ष डॉ. अनिल कौशिक ने समारोह में पधारे अतिथियों का शाब्दिक स्वागत किया। इसके उपरांत डॉ. तपस्या राघव जी, श्री लालुभाई बी. पटेल जी, श्री शिवम तेवतिया जी और अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्जवलन करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद डॉ. अनिल कौशिक द्वारा अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया। समारोह को और अधिक रचनात्मक बनाने के लिए वात्सल्य वि श्री स्वामीनारायण विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत की शानदार प्रस्तुति दी गयी।
हिंदी दिवस के अवसर पर विभाग के सहायक निदेशक डॉ. अनिल कौशिक ने बीज वक्तव्य प्रस्तुत करते हुए कहा कि हिंदी हमारी आत्मा से जुड़ी हुई भाषा है और सभी को अपने स्तर पर हिंदी का अधिक से अधिक प्रयोग करना चाहिए।
इस अवसर पर दमण एवं दीव के सांसद श्री लालुभाई पटेल ने संघ प्रदेश में हिंदी के विकास पर चर्चा की। उपस्थित श्रोताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि पूर्व में संघ प्रदेश के गाँवों में हिंदी का प्रयोग बहुत कम होता था, लेकिन संघ प्रदेश में उद्योगों के कारण यहाँ हिंदी का तेजी से विकास हुआ है। साथ ही उन्होंने कहा कि अब यह आवश्यकता है कि हिंदी को अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिले।
राजभाषा विभाग, दमण द्वारा दिनांक 16/09/2022 से 27/09/2022 तक हिंदी पखवाड़ा मनाया गया। हिंदी पखवाड़े के दौरान विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताओं जैसे हिंदी शब्दावली ज्ञान, टिप्पण एवं आलेखन, निबंध, वर्तनी शुद्धिकरण, देशभक्ति गीत प्रतियोगिता, वाक् प्रतियोगिता एवं हिंदी टंकण प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को इस अवसर पर माननीया समाहर्ता महोदया एवं माननीय सांसद महोदय द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में राजभाषा विभाग के सहायक निदेशक डॉ. अनिल कौशिक जी ने उपस्थित अतिथियों, अध्यापकों एवं विजेता प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी प्रतिभागी एवं हिंदी प्रेमी उपस्थित रहे। 1
Author: admin
Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877