श्रीकृष्णचरितामृतम्
!! “जब सुदामा द्वारिका से विदा हुए”- उत्तरश्रीकृष्णचरितामृतम् 68 !!
भाग 1
तात ! मैत्री में आकंठ डूबे इन दोनों मित्रों के भाव का यथारूप वर्णन असम्भव ही है ।
सुदामा जो अयाचक हैं , कामना ही नही हैं इनके मन में , ब्रह्मविद्या से सुसम्पन्न हैं , और श्रीकृष्ण ऐसे अयाचक और ज्ञानी भक्त के तो अनादिकाल से पुजारी रहे हैं ।
उद्धव यमुना के किनारे विदुर जी को श्रीकृष्णलीला का वर्णन करके सुना रहे हैं ,
इन दिनों सुदामा चरित्र को सुनाते हुए उद्धव भाव विभोर हो उठे थे, विदुर जी भी सुदामा चरित्र को सुनते हुए गदगद हैं ।
दस दिन तक रहे द्वारिका में सुदामा , उन दस दिनों में श्रीकृष्ण न अपनी सुधर्मा सभा में गए न किसी से मिलना जुलना किया । उन दिनों बस उनका सखा सुदामा ही उनके लिए सर्वस्व था ।
मैं अपने गाँव जाऊँ ? सुदामा ने आज ऐसे ही पूछ लिया था ।
रानियाँ थीं, श्रीकृष्ण विराजे थे, सहज भाव से सब बैठे थे, तब एकाएक सुदामा ने पूछ लिया था ।
हाँ , जाओ सुदामा ! श्रीकृष्ण भी सहज में बोल दिए ।
सुदामा चौंक गए थे , उन्होंने ये सोचा भी नही था कि कृष्ण मुझे इतनी जल्दी यहाँ से जाने देगा ।
सुदामा ही नही चौंके थे उनकी रानियाँ भी चौंक गयीं थीं कि इतने रूखे ढंग से अपने मित्र को कौन “जाओ” कहता है ! पर ये श्रीकृष्ण हैं !
सुदामा ने सोचा था कि आज कहूँगा जाने के लिए तो कम से कम एक मास और ये रोक ही लेगा ……इसलिए अभी से कहना शुरू किया जाए । पर सुदामा को क्या पता था कि ।
विदाई की तैयारियाँ शुरू हो गयीं थीं सुदामा की । रानियों के नेत्रों से अश्रु बह चले थे , श्रीकृष्ण सुदामा को अपने हृदय से लगाते हैं , सजल नेत्र हो गए हैं उनके । हृदय भर आया है ।
आते रहना सुदामा ! इतना बोलकर सुदामा से अलग हो गए थे श्रीकृष्ण ।
जाऊँ ? सुदामा फिर पूछते हैं । श्रीकृष्ण जैसे सखा से दूर जाने की इच्छा भी किसकी होती है ।
हाँ , श्रीकृष्ण सुदामा से दूर खड़े हो जाते हैं , जाओ अब मित्र ! श्रीकृष्ण फिर दोहराते हैं ।
सुदामा की वापस जाने की इच्छा नही है , पर श्रीकृष्ण ………….
एक बार फिर दौड़कर सुदामा को हृदय लगाते हुए श्रीकृष्ण कहते हैं , मुझे भूलना नही मित्र !
आँसुओं के साथ हंसी फूट पड़ती है सुदामा की , तेरे जैसे मित्र को कोई भूल सकता है ?
सुदामा चल पड़े हैं अपने गाँव की ओर ! दूर तक देखते रहे श्रीकृष्ण और उनकी रानियाँ भी देखती रहीं सुदामा को , सबके नेत्रों से अश्रु निरन्तर बहते जा रहे थे । सुदामा ने कई बार मुड़ कर देखा था , एक बार तो वो दूर जाकर रुक ही गए थे , किन्तु श्रीकृष्ण ने ही हाथ हिलाकर कहा , जाओ अब , सुदामा फिर चल दिए , और चलते चलते ओझल हो गए ।
क्रमशः …
शेष चरित्र कल –
Author: admin
Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877