Read Time:36 Second
Date 14/11/2022
दिनांक 14/11/2022 बालदिन के दिन जिला बाल संरक्षण इकाई, दमन के स्टाफ
के साथ सरकारी प्राइमरी स्कूल कड़ैया के विधार्थीओ अपने शिक्षक के साथ नानी
दमन पुलिस स्टेशन और कड़ैया कोस्टल पुलिस थाने में मुलाक़ात के लिए आए थे।
उनको पुलिस विभाग की कार्यशैली एवं हेल्प लाइन नंबर के बारे में विस्तृत में
जानकारी दी गई।
