Explore

Search

August 30, 2025 5:10 am

लेटेस्ट न्यूज़

કેતન પટેલ પ્રમુખ ए ભારતીય રાષ્ટ્રીય કોંગ્રેસપ્રદેશ કોંગ્રેસ સમિતિ, દમણ અને દીવ દ્વારા ૨૫/૦૮/૨૦૨૫ ના રોજ પ્રફુલભાઈ પટેલને પત્ર લખ્યો છે દમણ જિલ્લાને મહાનગર પાલિકામાં અપગ્રેડ કરવાનો પ્રસ્તાવ

Advertisements

दमन पुलिस ने भेंसलोर स्थित बंद PCL कंपनी मे चोरी करके समान ले जाते हुये 04 अभियुकतो को धरदबोचा |

दमन पुलिस ने भेंसलोर स्थित बंद PCL कंपनी मे चोरी करके समान ले जाते हुये 04 अभियुकतो को धरदबोचा |

Daman :
दिनांक :- 25/11/2022
दमन पुलिस ने भेंसलोर स्थित बंद PCL कंपनी मे चोरी करके समान ले जाते हुये 04 अभियुकतो को
धरदबोचा |
दिनांक 24/11/2022 के सुबह 05:00 बजे PCR-6 स्टाफ पेट्रोलिंग कर रहे थे उस दौरान एक
महीनद्रा टेम्पो नंबर GJ-15-YY-6541 डी मार्ट के मुख्य रस्ते से गुजर रहा था और उसमे पीछे कुछ
भारी सामान भरा हुआ दिखाई दिया, इसलिए उन्होने उस टेम्पो का पीछा किया है और उस टेम्पो को
रोककर तलाशी ली तो उसके अंदर स्टील के गोल चिलर (Chiller) जो काफी भारी वजनी थे। उस
लिए टेम्पो मे बैठे 04 लडको की पूछताछ करने पर पता चला की उन्होंने यह सामान PCL कंपनी
भेस्लोर से चोरी करने की बात को कबूल किया। उस संदर्भ मे नानी दमन पुलिस स्टेशन मे धारा 380,
457 (ii), R/w 34 IPC के तहत गुन्हा दर्ज कर आगे की तफतीश जारी रखी गई है।
धरपकड़ किए गए अभियुकत:-
(1) कुलदीप मनोज सहानी, उम्र 22, पता: मुक्तानंद मार्ग, चला, वापी । स्थायी पता : जिल्ला-
गौरखपुर, उत्तरप्रदेश।
( 2 ) अफझल आलम सलाउदिन अंसारी, उम्र 22 साल, पता:- सड़क फलिया, सोमनाथ, नानी दमन ।
स्थायी पता : जिल्ला – मोतीहारी, बिहार,
(3) सन्नी सिंह S/o क्रिशन सिंह, उम्र 22 साल, पता -सड़क फलिया, सोमनाथ, नानी दमन मूल
निवासी:- जिल्ला गया, बिहार,
(4) राजकुमार फोटोलाल मौर्य, उम्र 20 साल, पता: सड़क फलिया, सोमनाथ, डाभेल, नानी दमन ।
स्थायी पता : गाँव- जिल्ला – सिद्धार्थनगर, उत्तरप्रदेश
अभियुक्तों को महेरबान कोर्ट समक्ष पेश किया गया, जिसमे महेरबान कोर्ट साहबने आरोपी को
दिनांक 28/11/2022 तक पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर की है और अपराध की आगे की तफ़ती
दमन पुलिस द्वारा जारी है।
रीकवर किया गया मुदामाल :- महीनद्रा टेम्पो नंबर GJ-15-YY-6541 और स्टील के गोल चिलर
(Chiller)

admin
Author: admin

Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877

Leave a Comment

Advertisement
Advertisements
लाइव क्रिकेट स्कोर
कोरोना अपडेट
पंचांग
Advertisements