Daman : दिनांक :- 25/11/2022 दमन पुलिस ने भेंसलोर स्थित बंद PCL कंपनी मे चोरी करके समान ले जाते हुये 04 अभियुकतो को धरदबोचा | दिनांक 24/11/2022 के सुबह 05:00 बजे PCR-6 स्टाफ पेट्रोलिंग कर रहे थे उस दौरान एक महीनद्रा टेम्पो नंबर GJ-15-YY-6541 डी मार्ट के मुख्य रस्ते से गुजर रहा था और उसमे पीछे कुछ भारी सामान भरा हुआ दिखाई दिया, इसलिए उन्होने उस टेम्पो का पीछा किया है और उस टेम्पो को रोककर तलाशी ली तो उसके अंदर स्टील के गोल चिलर (Chiller) जो काफी भारी वजनी थे। उस लिए टेम्पो मे बैठे 04 लडको की पूछताछ करने पर पता चला की उन्होंने यह सामान PCL कंपनी भेस्लोर से चोरी करने की बात को कबूल किया। उस संदर्भ मे नानी दमन पुलिस स्टेशन मे धारा 380, 457 (ii), R/w 34 IPC के तहत गुन्हा दर्ज कर आगे की तफतीश जारी रखी गई है। धरपकड़ किए गए अभियुकत:- (1) कुलदीप मनोज सहानी, उम्र 22, पता: मुक्तानंद मार्ग, चला, वापी । स्थायी पता : जिल्ला- गौरखपुर, उत्तरप्रदेश। ( 2 ) अफझल आलम सलाउदिन अंसारी, उम्र 22 साल, पता:- सड़क फलिया, सोमनाथ, नानी दमन । स्थायी पता : जिल्ला – मोतीहारी, बिहार, (3) सन्नी सिंह S/o क्रिशन सिंह, उम्र 22 साल, पता -सड़क फलिया, सोमनाथ, नानी दमन मूल निवासी:- जिल्ला गया, बिहार, (4) राजकुमार फोटोलाल मौर्य, उम्र 20 साल, पता: सड़क फलिया, सोमनाथ, डाभेल, नानी दमन । स्थायी पता : गाँव- जिल्ला – सिद्धार्थनगर, उत्तरप्रदेश अभियुक्तों को महेरबान कोर्ट समक्ष पेश किया गया, जिसमे महेरबान कोर्ट साहबने आरोपी को दिनांक 28/11/2022 तक पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर की है और अपराध की आगे की तफ़ती दमन पुलिस द्वारा जारी है। रीकवर किया गया मुदामाल :- महीनद्रा टेम्पो नंबर GJ-15-YY-6541 और स्टील के गोल चिलर (Chiller)