भा.ज.पा.के राष्ट्रीय महामंत्री श्री सी. टी .रवी दो दिवसीय Visit DNHDD : Aspi Damania

Views: 81
0 0
Spread the love

Read Time:4 Minute, 5 Second


भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री श्री सी. टी .रवी जी दो दिवसीय दोरे पर संघप्रदेश दादरा नगर हवेली एवं दमन दिव प्रदेश में पधारे है। अपने प्रवास के अंतिम दिन आज वेह दमन ज़िला में विविध कार्यक्रमों में उपस्थित रहे।
प्रथम बैठक: भाजपा दानह एवं दमन दिव प्रदेश के सभी मोर्चा की एक सयुक्त बैठक सुबह १० बजे दुनेठा स्थित ड्यूंस रेसीडेंसी के क्लब हाउस में आयोजित हुई।।इस बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री जी की गरिमामय उपस्थिति में सभी मोर्चा के अध्यक्ष एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।।
द्वितीय बैठक एक सयुक्त बैठक में दमन ज़िला भाजपा के पदाधिकारी, दमन ज़िला के सभी मंडल अध्यक्ष, दमन ज़िला पंचायत के चुने हुए सभी सदस्य,दमन नगरपालिका के सभी चुने हुए पार्षद, दमन के सरपंच वग़ैरह के साथ एक संगठनात्मक बैठक आयोजित हुई।
तृतीय बैठक: प्रदेश भाजपा के सभी प्रकोष्ठ के साथ एक बैठक का आयोजन हुआ। इसमें उतर भारतीय, डॉक्टर सेल, किसान सेल,रिटायर्ड आर्मी ऑफ़िसर सेल, स्पोर्ट सेल वग़ैरह के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

उपरोक्त तिनो संगठनात्मक बैठकों में राष्ट्रीय महामंत्री श्री सी. टी. रवि जी ने कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा की लोकसभा चुनाव २०२४ की तैयारी के विषय में, मोदी सरकार की विविध योजनाओं को एवं प्रदेश में हुए विकास के कार्यों को जन जन तक पहुँचाने में सभी को मेहनत करनी होगी। संगठन को मज़बूत करना है तो सबने मिलकर काम करना होगा, आपके प्रदेश में मां.प्रदेश अध्यक्ष दीपेश जी की अगुवाई में संगठन का प्रत्येक घटक सराहनीय कार्य कर रहा है।हम बूथ स्तर तक जाने का प्रयास तो कर रहे ही है लेकिन आगे हमे आम आदमी तक पार्टी के और सरकार के कार्यों को पहुँचाना है।सबने मिलकर और मेहनत करना है आपका प्रदेश का भी अपना एक मॉडल बनना चाहिए जो अन्य प्रदेश के लिए उदाहरणीय बने।मुजे आशा और उम्मीद है आप सब आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आर्दर्शो और भाजपा पार्टी के अंत्योदय के सिद्धांतो पर चलते हुए अपने गाँव को मज़बूत करोगे,अपने प्रदेश को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देंगे,एवं राष्ट्र को सशक्त करने में आपका अमूल्य समय और शक्ति को लगायेंगे धन्यवाद

आज की उपरोक्त तिनो बैठक में प्रमुख उपस्थित महानुभावों में प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपेश टंडेल, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री विवेक दाढ़कर,दमन ज़िला अध्यक्ष असपि दमनिया,दमन ज़िला पंचायत के अध्यक्ष श्री नवीन भाई पटेल, श्री शोकत मिठानी,श्री विशाल पटेल,श्री मनीष देशाई,श्री महेश गावित,श्री हरीश पटेल,श्री मिनेश दमनीया,फाल्गुनी बेन पटेल,श्री योगेश सोलंकी वग़ैरह उपस्थित रहे।
धन्यवाद
मजीद लधानी
मीडिया संयोजक
प्रदेश भाजपा

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Spread the love

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *