Explore

Search

August 30, 2025 6:16 am

लेटेस्ट न्यूज़

કેતન પટેલ પ્રમુખ ए ભારતીય રાષ્ટ્રીય કોંગ્રેસપ્રદેશ કોંગ્રેસ સમિતિ, દમણ અને દીવ દ્વારા ૨૫/૦૮/૨૦૨૫ ના રોજ પ્રફુલભાઈ પટેલને પત્ર લખ્યો છે દમણ જિલ્લાને મહાનગર પાલિકામાં અપગ્રેડ કરવાનો પ્રસ્તાવ

Advertisements

लूट एवं स्नेचग के केस मे 02 अभियुक्त को किया गीरफ़्तार : Daman Police

लूट एवं स्नेचग के केस मे 02 अभियुक्त को किया गीरफ़्तार : Daman Police

लूट एवं स्नेचग के केस मे 02 अभियुक्त को किया गीरफ़्तार और उनके पास से लुट/स्नेचींग किए हुये
को रीकवर किया गया
मुदामाल
मामले का संक्षिप्त तथ्य:-
गत दिनांक 17/12/2022 नानी दमन पुलिस स्टेशन में दो अलग-अलग शिकायत प्राप्त हुयी
जिसमे एक शिकायत कर्ता ने बताया की वह दिनांक 16/12/2022 के रात्री के समय में वह अपनी नोकरी
पूरी करके अपने घर जा रहा था तभी एक मोटर साइकल पे दो अंजान आदमी उसके पीछे से आये और
उसके दाहिने हाथ में लकड़े के डंडे से मारा और उसका बेलेन्स बिगड़ ने से वह गिर गया और वह दोनों
अज्ञात आदमी भी रुक गये और डंडा लेके मेरे पास आने लगे जिससे शिकायतकरता गभरा कर वहा से
भाग गया और वो दोनों अज्ञात आदमी शिकायतकर्ता की मोटर साइकल लेके भाग गये यह रीपोर्ट के संदर्भ
मे नानी दमन दमण पुलिस थाना मे गुन्हा क्रमांक 116/2022 धारा 394,323,R / w 34 IPC के तहत गुन्हा
दर्ज किया गया था।
और दूसरी शिकायत में शिकायत कर्ता ने बताया की दिनांक 16/12/2022 को रात को 23:00 बजे
के आसपास वह अपने भाई को टिफिन देके आ रहा था तभी आयुष्मान भारत के पास पोहचने पर एक
मोटर साइकल पे दो अंजान आदमी आए और उनको रोककर उनका मोबाइल सेमसंग गैलेक्सी M-42 लेकर
भाग गए। यह रीपोर्ट के संदर्भ मे नानी दमन दमण पुलिस थाना मे गुन्हा क्रमांक 117/2022 धारा 356,
379, 341 r/w 34 IPC के तहत गुन्हा दर्ज किया गया था।
जांच:-
अपराध की आगे की तफतीश जारी रखते हुये अलग अलग टीम बनाकर संगठीत रूप से तफतीश
जारी रखी गई जिसमे अपराध स्थल के आसपास के एरीया के CCTV फुटेज का विश्लेषण किया गया और
यह पता चला कि एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्तियों ने शिकायतकर्ता का पीछा किया और इस कृत्य
को अंजाम दिया। पुलिस टीम ने लुटेरों के आने-जाने के रास्तों की मैपिंग की और यह इलाके में लगे
सभी CCTV कैमरों का विश्लेषण किया, और खुफिया जानकारी और ह्यूमन इंटीलिजेंस एवं टेकनीकल
साधानों की के मदद से दों इसम को गिरफतार किया।
गिरफतार व्यक्ति :-
(1) रूपेश S/o गीरधारी उम्र 21 साल, पता:- अमरतभाई की चाल, पावर हाउस के पीछे, काचीगाम,
नानी दमन, मूल निवासी: गाजीपुर, उतरप्रदेश
(2) विजयभाई माणेकभाई खंडे उम्र 22 साल, पता:- सीताराम मंदीर के पास, सलवाव, वापी
रीकवर किए गई मुदामाल :-
1) हीरो पेशन प्रो मोटर साइकल Register No DD 03C5467
2) Samsung Galaxy M-42 मोबाइल
3) हीरो स्प्लेंडर मोटर साइकल Register No GJ15DR7380 (अपराध को अंजाम देने के लिए उपयोग
कि हुयी मोटर साइकल)

admin
Author: admin

Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877

Leave a Comment

Advertisement
Advertisements
लाइव क्रिकेट स्कोर
कोरोना अपडेट
पंचांग
Advertisements