राष्ट्रीय जूनियर टूर्नामेंट फाइनल में पहुंचा दमण का बॉक्सर ● सुमित ने सेमीफाइनल में मिजोरम के बॉक्सर को हराकर दमण, 21 दिसंबर ( SIT ) | पटना में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले में दमण के सुमित मुकेश ने मिजोरम के बॉक्सर को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार के पटना में 17 से 22 दिसबर तक राष्ट्रीय जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में देशभर से जूनियर बॉक्सरों ने भाग लिया है। राष्ट्रीय जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता के 66 किलो भार वर्ग में दमण के सुमित मुकेश ने आज नरा बैंक सेमिफाइनल मुकाबले में मिजोरम के बॉक्सर को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल में सुमित का मुकाबला सर्विसेज के बॉक्सर से होगा।