Explore

Search

November 21, 2024 1:13 pm

लेटेस्ट न्यूज़

धोखाधाडी के मामले मे 11 जुन तक का रीमान्ड : Daman Police

धोखाधाडी के मामले मे 11 जुन तक का रीमान्ड : Daman Police

अंतिम दिनांक 30/03/2021 को शिकायतकर्ता Amarat Patel द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी कि श्री बालारी पेके विंग कंपनी दाबेल नानी मान के संचालक अश्मित रामेल अग्रवाल ने शिकायतकर्ता को बताया कि कंपनी को धन की आवश्यकता है और आप कंपनी के लाभ से 50 प्रतिशत लाभ लिया और लगभग 930000/- (93 लाख) चेक व नकद की शिकायत कर अमित अग्रवाल धोखाधड़ी कर फरार हो गया। जिसके तहत नानी को माणा थाने में धारा 420,406 आईपीसी के तहत दर्ज किया गया था और जांच जारी रखते हुए वह पीएसआई थाने के नेतृत्व में नानी माना थाने के एसएचओ के मार्गदर्शन में है. . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . स्वान इनामर व पुलिस स्टाफ की टीम बनाकर वांछित अपराधी अश्मित अग्रवाल उम्र 38 वर्ष व एक अन्य आरोपी को जांच के लिए उत्तर प्रदेश भेजा गया लेकिन आरोपी वहां नहीं मिला जिसके बाद पुलिसकर्मियों की टीम कानपुर भेजी गई. . उत्तर प्रदेश की निगरानी के लिए व निगरानी के दौरान आरोपी का पता चलने पर पीएसआई स्वान इनामर व पुलिस स्टाफ की टीम ने उत्तर प्रदेश के कानपुर में जाकर 38 साल के अश्मित राम अग्रवाल व एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच की गयी. उनको। . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . दोनों अपराधियों के लिए नानी Daman पुलिस स्टेशन लाया गया और माननीय कोर्ट कोट्ज़ साहिब ने 11/06/2021 तक पुलिस हिरासत में रिमांड दिया है और आगे की जांच Daman पुलिस द्वारा जारी है।

admin
Author: admin

Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
कोरोना अपडेट
पंचांग