Explore

Search

October 30, 2025 8:20 am

लेटेस्ट न्यूज़
Advertisements

महंथ गोपालदासजी माछी समाज के पथप्रदर्शक, माछी संस्कृति से दमण की पहचान : केशवभाई बटाक

महंथ गोपालदासजी माछी समाज के पथप्रदर्शक, माछी संस्कृति से दमण की पहचान : केशवभाई बटाक


महंथ गोपालदासजी माछी समाज के पथप्रदर्शक, माछी संस्कृति से दमण की पहचान : केशवभाई बटाक
माछीपुत्र दमणवतनी सेंट्रल लंदन निवासी एनआरआई ग्रुप लंदन-यूके के कन्वीनर केशवभाई बटाक ने माछी समाज के कुलगुरू महंथ गोपालदासजी महाराज के आज ६१ वें जन्मदिन पर सात समंदर पार लंदन से नमन् करते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की है।
माछीरत्न केशवभाई बटाक ने लंदन से भेजे अपने शुभेच्छा संदेश में कहा कि माछी समाज के १३ वें कुलगुरु महंथ गोपालदासजी महाराज उमरसाड़ी से उमरगाम कांठा विस्तार तक के लाखों माछी परिवारों के पथप्रदर्शक हैं। हमारा समस्त माछी समाज उन्हें दंडवत प्रणाम् करता है।
माछीबंधु भारतवंशी केशवभाई बटाक ने कहा कि माछी समाज सदैव से धार्मिक, सहिष्णु, परोपकारी व सहयोगी रहा है। माछी समाज की इन्हीं अच्छाइयों से दमण में विभिन्न प्रांतों, संस्कृतियों और समाजों के लोग यहाँ आबाद हैं। माछी संस्कृति से दमण की पहचान है।
माछी संस्कृति और समुद्र का अटूट नाता रहा है। माछीमारों को समुद्र और समुद्र तट के पास से प्रकृति भी अलग नहीं करती है। मगर दमण में आयात होकर आये कुछ मोहरे समुद्र तट के पास आबाद गरीब माछीमारों के सिरों से छतों को छीनने में लगे हैं। नव-निर्माण के नाम पर मकानों, दुकानों को जमींदोज कर रहे हैं।
आज माछी समाज के हाथों में सत्ता की चाभी नहीं है। जिनके हाथों में है वो निजी स्वार्थों में धृतराष्ट्र बने दमण का पतन होते देख रहे हैं। समय बदलेगा तो सारे धृतराष्ट्रो़ं के कुकर्मों का हिसाब होगा।
उल्लेखनीय है कि माछी समाज के १२ वें गुरू राममिलन दास जी के ब्रह्मलीन होने पर उनके शिष्य गोपालदासजी ने २००५ में बेतिया पीठाधीश्वर के रूप में माछी समाज के १३ वें कुलगुरु के परमपद को सुशोभित किया। आजीवन ब्रह्मचारी कुलगुरू महंथ गोपालदासजी महाराज के केशवभाई बटाक हमेशा से कृपापात्र रहे हैं। दमण में निवास के दौरान केशव बटाक हमेशा कुलगुरू गोपालदासजी के संपर्क में रहते हैं। जब कुलगुरू डाकोर में विराजते हैं तो केशवभाई बटाक डाकोर जाकर गुरू महाराज का आशिर्वाद लेते हैं। केशवभाई बटाक ने कुलगुरू महंथ गोपालदासजी महाराज जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में माछीवाड़, मोटी दमण स्थित श्रीरणछोड़जी मंदिर में १३ मार्च को सुबह ७ बजे गुरू आरती, सुबह ७.३० बजे जन्मोत्सव और सुबह ८ बजे महाप्रसाद में सभी माछी परिवारों को उपस्थित रहने की विनती की है।
सेंट्रल लंदन लि.
केशव बटाक,
सेवक, माछी समाज

admin
Author: admin

Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877

Leave a Comment

Advertisement
Advertisements
लाइव क्रिकेट स्कोर
कोरोना अपडेट
पंचांग
Advertisements