लंदन के लॅस्टर सिटी काउंसिल के चुनाव में इस मीटिंग में सिटींग काउंसलर संजय
भारतीय एन आर आई जयंतीलाल गोपाल को मोडबड़िया ने जयंती गोपाल को जिताने
जिताने के लिए सभी भारतीयों ने मीटिंग
करके जिताने के लिए समर्थन का वचन दिया
लंदन। दमणवतनी माछि पुत्र एवं
युनाइटेड किंगडम में भारतीय हितो
के लिए सदैव आगे भारतबंधु लेस्टर
सिटी कौंसिल के आम चुनाव-2023
में बेलग्रेव वार्ड से कंजरवेटिव पार्टी
के उम्मीदवार जयंतिलाल गोपाल को
प्रचंड विजय दिलाने के लिए लेस्टर में
रहने वाले समस्त गुजराती एवं
भारतीय मतदाताओं एवं लेस्टर सिटी
लंदन में रहने वाले गुजराती एन आर
आई दमन दीव एवं गुजरात के
भारतीय नागरिकों ने बड़ी संख्या में
19 मार्च को हुई मीटिंग में शामिल
होकर समर्थन करने का वचन दिया
के लिए सभी भारतीयों से अपील की
भारतीयों के हितों के लिए सदैव आगे श्री
केशव भाई बटुक ने उपस्थित सभी
मेहमानों का सम्मान करते हुए श्री जयंती
गोपाल को जिताने के लिए एवं भारतीयों
को अपनी एकता दिखाने के लिए
आह्वान किया केशव भाई बटुक के द्वारा
टेलीफोन पर हुई बात एवं चुनाव के बारे
में बताने पर विश्व योग गुरु डॉ अनिल जैन
और भारत सरकार में राज्यसभा सदस्य
श्री निरंजन वशी ने सभी भारतीय एन
आर आई से जयंती गोपाल जी को पूर्ण
समर्थन से जिताने की अपील की जिससे
देश का नाम रोशन हो और अपने
भारतीयों की एकता का परिचय हो
मीटिंग में संजय मोधवाडिया लीसेस्टर सिटिंग काउंसिल प्रेमा सागर वासुभाई
पटेल प्रमोद टंडेल मनीष मच्छी कांजीभाई रमेशभाई विजय भाई एबीसी
अशोक भाई जलाराम के साथ बड़ी संख्या में n.r.i. भारतीय उपस्थित रहे
मीटिंग का संचालन केशव भाई बटुक ने किया आमंत्रित मेहमानों का पुष्पगुच्छ
स्वागत करते हुए संजय भाई मोधवाडिया ने जयंतीभाई गोपाल को जिताने के
लिए सभी से अपील की और बाद में केशव भाई बटक ने भी जयंतीभाई
गोपाल को बहुमति से जिताने के लिए सभी भारतीय एन आर आई ओ से अपील की



Author: admin
Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877








