पीएम मोदी नये संसद भवन के उदघाटन के असल हकदार, विपक्षी पार्टियों का ‘बहिष्कार’ ‘राष्ट्र-विरोध’ : केशव बटाक
- विपक्षी दल मोदी विरोध के चक्कर में राष्ट्र-निर्माण ( देश की उन्नति) के विरोध पर उतारू हैं :-कन्वीनर, NRI Group London-UK
लंदन। भारतबंधु केशवभाई बटाक ने पीएम मोदी के हाथों नव-निर्मित संसद भवन के उदघाटन समारोह का 19 विपक्षी पार्टियों के बहिष्कार को राष्ट्र-विरोध करार दिया है।युनाइटेड किंगडम के अनिवासी भारतीयों के प्रतिष्ठित संगठन एनआरआई ग्रुप, लंदन-यूके के कन्वीनर केशव बटाक ने सेन्ट्रल लंडन से जारी प्रेस बयान में कहा कि पीएम मोदी नये संसद भवन का उदघाटन करने के हक़दार हैं। पीएम मोदी पिछले 9 वर्षों से राष्ट्र-निर्माण के भगीरथ प्रयासों में लगे हुए हैं। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 ए की समाप्ति, श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण, तीन तलाक के खात्मे और भारत हितों के कई ऐतिहासिक कार्यों से पीएम मोदी देश के सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्री साबित हुए हैं। वर्ल्ड मीडिया और शक्तिशाली देशों के राष्ट्राध्यक्ष पीएम मोदी की तारीफें करते नहीं थकते। वहीं भारत की विपझी पार्टियाँ बेतुके तर्कों से पीएम मोदी के हाथों नये संसद भवन के उदघाटन का विरोध करने में लगी हैं। जबकि पहले भी कथित विधानसभा भवन जैसे कई बड़े प्रोजेक्टों का उदघाटन तब के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यूपीए अध्यक्षा सोनिया गांधी के हाथों संपन्न हो चुका है। तो पीएम मोदी के हाथों से नव-निर्मित संसद भवन के प्रस्तावित उदघाटन पर कांग्रेस सहित 19 विपक्षी पार्टियाँ क्यों हाय-तौबा मचा रही हैं? प्रधान सेवक नये संसद भवन के उदघाटन के असल हक़दार हैं। संबंधित विपक्षी दलों को आधुनिक व सशक्त भारत के निर्माता पीएम मोदी के हाथों नये संसद भवन के प्रस्तावित उदघाटन का स्वागत करना चाहिए। मोदी विरोध के चक्कर में विपक्षी पार्टियाँ राष्ट्र-हितों का विरोध कर रही हैं। ब्रिटिशकालीन गुलामी के प्रतीक पुराने पार्लियामेंट हाउस के मुकाबले नया संसद भवन ‘आधुनिक भारत’ का अक्स है। नव-निर्मित संसद भवन अधिक सुव्यवस्थित, सुविधाजनक और भावी आवश्यकताओं के अनुरूप है जिसका स्वागत होना चाहिए।
लि.
NRI Group,
London-UK
Author: admin
Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877