Explore

Search

September 14, 2025 6:41 am

लेटेस्ट न्यूज़
Advertisements

“शाला प्रवेसोत्सव” दादरा नगर हवेली एवं दमण दीव प्रदेश में स्थानीय प्रसाशन द्वारा समग्र शिक्षा अभियान कार्यक्रम : Aspi Damania

“शाला प्रवेसोत्सव” दादरा नगर हवेली एवं दमण दीव प्रदेश में स्थानीय प्रसाशन द्वारा समग्र शिक्षा अभियान कार्यक्रम : Aspi Damania


“शाला प्रवेसोत्सव”
संघप्रदेश दादरा नगर हवेली एवं दमण दीव प्रदेश में स्थानीय प्रसाशन द्वारा समग्र शिक्षा अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे प्रदेश की सभी स्कूलों में “शाला प्रवेसोत्सव” कार्यक्रम के माध्यम से इस वर्ष स्कूलों में प्रवेश लेने वाले छात्र व छात्राओ को पुष्पगुच्छ देकर उन्हे सम्मान पूर्वक प्रवेश दिलाया गया।
प्रदेश की तीनों नगरपालिकाओ एवं तीनों जिला पंचायत के अध्यक्ष उपाध्यक्ष और सभी चुने हुए जनप्रतिनिधिओ ने भी इस शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में विभिन्न विधालयों में उपस्थित रहकर छात्रों का उत्साह बढ़ाया
दमण नगरपालिका के मेयर श्री असपी दमनिया जी आज दमण की मॉर्डन स्कूल और खारिवाड स्थित लोकमान्य तिलक अपर प्राइमरी स्कूल में उपस्थित रहकर शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का हिस्सा बने। इस अवसर पर वृक्षारोपण, वृक्ष वितरण, तिथि भोजन, विधार्थीओ को चॉकलेट वितरण कीया गया इस अवसर पर अन्य उपस्थित महानुभावों में उपसमाहर्ता श्री हिमांशु जी नगरपालिका की पार्षद श्रीमती जशविन्दर कोर, श्रीमती अनीता पटेल, श्रीमती नैना बेन वगैरह उपस्थित रहे।
सिलवासा नगरपालिका की मेयर श्रीमती रजनी शेट्टी जी और डे मेयर श्री किसन सिंह परमार सिलवासा शहर की जंडा चोक स्थित अंग्रेजी माध्यम स्कूल में शाला प्रवेशोत्सव में उपस्थित रहे। श्रीमती रजनी बेन द्वारा बच्चों का तिलक लगाकर स्कूल में स्वागत कीया गया एवं इस अवसर पर वृक्षारोपण, चॉकलेट वितरण वगैरह कीया गया। इस अवसर पर अन्य उपस्थितों में सिलवासा नगरपालिका के पार्षद श्री अजय देशाई उपस्थित रहे।
दादरा नगर हवेली जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री दामजी भाई कुराडा द्वारा आज खानवेल जिला की “इस हृदय हाईस्कूल” दपाड़ा और चिखली पटेल पाड़ा की प्राइमरी स्कूल में बच्चों को शाला प्रवेश दिलाया गया इस अवसर पर वृक्षारोपण, वृक्ष वितरण, पेंसिल, स्कूल बेग और अन्य सामगी वितरण की गई।
दीव नगरपालिका की मेयर श्रीमती हेमलता बेन सोलंकी जी द्वारा दीव शहर की सरकारी प्राथमिक स्कूल नबर १ में उपस्थित रहकर शाला प्रवेश कराया गया, दीव नगरपालिका के डे मेयर श्री हरेश भाई पाँचा द्वारा “सावित्री बाई फुले’ सरकारी प्राथमिक स्कूल, जापा बाहर, घोंघला में उपस्थित रहकर शाला प्रवेश कराया गया। इस अवसर पर वृक्षारोपण, वृक्ष वितरण, पेंसिल,स्कूल बेग और अन्य सामगी वितरण की गई।
दीव जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री रामजी भाई भिखा बामणिया द्वारा सरकारी प्राथमिक मिडल स्कूल में उपस्थित रहकर शाला प्रवेश कराया गया, दीव जिला पंचायत की उपाध्यक्षा श्रीमती लक्ष्मी बेन मोहन भाई पटेल द्वारा सरकारी प्राथमिक स्कूल मिडल स्कूल, नागवा दीव में उपस्थित रहकर शाला प्रवेश कराया गया इस अवसर वृक्षारोपण, वृक्ष वितरण, पेंसिल,स्कूल बेग, अन्य सामगी वितरण की गई।
दमण जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती जागृति बेन पटेल रिंगनवाड़ा स्थित स्कूल में आयोजित शाला प्रवेशोत्सव में उपस्थित रही वही जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री विकास बाबू पटेल भेसरोल स्थित सरकारी स्कूल में उपस्थित रहे।

धन्यवाद

admin
Author: admin

Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877

Leave a Comment

Advertisement
Advertisements
लाइव क्रिकेट स्कोर
कोरोना अपडेट
पंचांग
Advertisements