Explore

Search

August 3, 2025 9:09 am

लेटेस्ट न्यूज़
Advertisements

दमण में हर्षोल्लास से मनाया गया 77 वांस्वतंत्रता दिवस

दमण में हर्षोल्लास से मनाया गया 77 वांस्वतंत्रता दिवस

दमण में हर्षोल्लास से मनाया गया 77 वां
स्वतंत्रता दिवस
समाहर्ता महोदय श्री सौरभ मिश्रा द्वारा किया गया ध्वजारोहण
दमण, 15 अगस्त 2023 । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के
मार्गदर्शन में देश आज 77 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस मौके पर
पूरे देश में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत “हर घर तिरंगा” और
“मेरी माटी मेरा देश” अभियान को लेकर विभिन्न आयोजन हो रहे हैं ।
आज का स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम मोटी दमण लाइट हाउस के
निकट सुबह 9 बजे आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में माननीय
समाहर्ता महोदय श्री सौरभ मिश्रा जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
तत्पश्चात विभिन्न परेड प्लाटून द्वारा ध्वज को सलामी दी गई और सभी ने
राष्ट्रगान गया।
समाहर्ता महोदय श्री सौरभ मिश्रा जी ने अपने संबोधन में कहा कि
वे सभी को 77 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई देते हैं। उन्होंने कहा
कि आज का दिन देश की आज़ादी में अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर
सपूतों को नमन करने का दिन है। आज का दिन उन महानायकों को भी
याद करने का दिन है, जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष
रूप से जुड़कर अपना अमूल्य योगदान दिया।
समाहर्ता महोदय श्री सौरभ मिश्रा जी ने कहा कि आजादी के बाद से
लेकर अब तक देश ने आशातीत उपलब्धियां हासिल की है और हमारा संघ
प्रदेश व जिला भी इसमें पीछे नहीं है। पिछले कुछ वर्षों में हमने स्वच्छ
सर्वेक्षण, पोषण अभियान, स्वच्छ सुंदर शौचालय, प्रधानमंत्री आवास
योजना, ई-गवर्नेस, टीबी उन्मूलन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसी
महत्वाकांक्षी योजनाओं में बेहतरीन कार्य कर राष्ट्रीय स्तर के 50 से
अधिक अवार्ड और पुरस्कार प्राप्त किए हैं।
समाहर्ता महोदय ने बताया कि माननीय प्रशासक जी के मार्गदर्शन

में सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों का नामांकन बढ़ाने के लिए 14
जून-2023 को शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर
पर छात्र-छात्राओं को शिक्षा किट के रूप में स्कूल बैग, नोटबुक, पाठ्य
पुस्तकें, ड्राइंग बुक, कंपास बॉक्स आदि प्रदान किए गए। इस वर्ष दमण के
सरकारी स्कूलों की पहली कक्षा में करीब 1000 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया।
इसी क्रम में पिछले वर्ष दमण निफ्ट का कैम्पस शुरू किया गया है
तथा NIELIT केंद्र की स्थापना भी की गयी है। NIELIT गुणवत्तापूर्ण
शिक्षा, प्रशिक्षण और accreditation सेवाएं प्रदान करेंगे।
उन्होंने बताया कि B.Sc एवं M.Sc नर्सिंग में परिणाम शत-प्रतिशत
रहा है। हम अपने नर्सिंग के विद्यार्थियों को हीरानंदानी अस्पताल, मुंबई
तथा कोकिलाबेन अस्पताल, नवी मुंबई में शत-प्रतिशत प्लेसमेंट दे रहे हैं।
समाहर्ता महोदय ने बताया कि जिला प्रशासन ने दमण जिले के 20
सरकारी स्कूलों में 73 इंटरैक्टिव फ्लैट पैनल स्थापित करते हुए स्मार्ट
क्लासरूम बनाए हैं। समग्र शिक्षा के तहत डिजिटल साक्षरता और
मल्टीमीडिया शिक्षण को बढ़ावा देने के लिए जिला के सरकारी स्कूलों में
26 ICT लैब विकसित किए गए हैं।
इसी क्रम में हाल ही में दमण-मुंबई-दमण के लिए हेलीकॉप्टर सेवा
शुरू की है। इससे लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी के साथ कम समय में
गंतव्य तक पहुंचने में मदद मिल रही है। इसके अलावा 58 करोड़ रूपये
की लागत से नए हवाई अड्डे टर्मिनल के निर्माण चल रहा है जो जल्द पूरा
हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रशासन
द्वारा लगभग 13 करोड़ रुपए की लागत से मोटी दमण किले के अंदर
बगीचे का नवीनीकरण और Out Side Landscaping का कार्य जारी
है। स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने के लिए प्रशासन द्वारा
लगभग 83 करोड़ रुपए की लागत से जल्द ही सरकारी अस्पताल, मरवड़

के पास नर्सिंग कॉलेज और हॉस्ट्ल भवन का निर्माण शुरू किया
जाएगा। बेहतर स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं प्रदान करने के लिए, मारवाड़
में लगभग 120.50 करोड़ रुपए की लागत से अद्यतन सुविधाओं से युक्त
300 बेडों वाले नए अस्पताल का निर्माण कार्य प्रगति पर है ।
देवका बीच पर गार्डन का सुधार, सौंदर्यीकरण, संग्रहालय भवन,
एक्वेरियम, टॉय ट्रेन के लिए ट्रैक, कंपाउंड वॉल, सीढ़ियाँ तथा शौचालय
यूनिट्स आदि के निर्माण का कार्य प्रगति पर है। इसी प्रकार दमण के
लाइटहाउस बीच पर टेंट सिटी का निर्माण तथा रामसेतु और जम्पोर बीच
पर शौचालय ब्लॉकों का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।
इसी क्रम में दमण के लाइटहाउस बीच पर टेंट सिटी का निर्माण
तथा रामसेतु और जम्पोर बीच पर शौचालय ब्लॉकों का निर्माण कार्य तेजी
से चल रहा है। जिला प्रशासन द्वारा दमण में एकीकृत कमान कंट्रोल केंद्र
(ICCC) आधारित सुरक्षित दमण परियोजना लागू की जा रही है । इसके
अंतर्गत दमण जिला में 1000 से अधिक कैमरे लगाए जाने हैं। इससे शहर
में अपराध एवं यातायात उल्लंघनों का पता लगाने और उन्हें कम करने में
भी मदद मिलेगी।
समाहर्ता महोदय ने बताया कि भवन निर्माण से जुड़ी विविध
सेवाओं के लिए एक ऑनलाइन सिस्टम विकसित करने का काम आरंभ
किया है । दमण नगरपालिका परिषद ने जनता की सुविधाओं के लिए
ऑनलाईन सेवायें जैसे कि हाउस टैक्स, कमर्शियल लाइसेंस, प्रोपर्टी टैक्स
जैसी कई सेवाएँ शुरू की है। इसके अलावा VAT एवं GST विभाग द्वारा
पारदर्शिता लाने के लिए सभी प्रकार के फॉर्म, प्रपत्र, रिटर्न आदि को पूरी
तरह से ऑनलाइन कर दिया गया है ।
उन्होंने बताया कि हमारे संघ प्रदेश को DBT में पहली रैंक प्राप्त हुई
है। NFSA की संघ प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में हमारे संघ प्रदेश को प्रथम रैंक
हासिल हुई है।
दमण जिले की लगभग 2 लाख आबादी को पीने के पानी की मांग

को पूरा करने के लिए 41.5 MLD की जरूरत है। इसको ध्यान में
रखते हुए लगभग 54 करोड़ की लागत से दाभेल में 20.5 MLD क्षमता
के 2 नए WTP प्लांट और मगरवाड़ा में 12 MLD क्षमता के WTP प्लांट
के साथ-साथ विभिन्न क्षमताओं के जल भंडारण टैंकों का निर्माण तथा
नानी दमण में 40 किलीमीटर और मोटी दमण में 20 किलोमीटर
पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा हो चुका है।
उन्होंने कहा कि दमण के सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र श्री
आदित्य दिलीप ने काठमांडू में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मार्शल आर्ट
गेम्स-2022 में दो रजत पदक प्राप्त कर हमारे संघ प्रदेश का नाम रोशन
किया है। इसी क्रम में दमण के राजकीय महाविद्यालय के 06 सहायक
प्रोफेसरों को वर्ष 2023 के लिए वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय,
सूरत द्वारा लघु अनुसंधान परियोजनाओं से सम्मानित किया गया है।
समाहर्ता महोदय श्री सौरभ मिश्रा जी ने कहा कि दमण में मानव
तस्करी रोधी इकाइयां स्थापित की गई हैं जो कुशलतापूर्वक काम कर रही
हैं। महिलाओं की सुरक्षा हेतु दमण के सभी थानों में ‘महिला हेल्प डेस्क
स्थापित किए गए हैं।
इसी क्रम में दमण के विभिन्न स्कूलों के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक
कार्यक्रम भी पेश किया गया और प्रदेश में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता
एवं विभिन्न क्षेत्र में अव्वल रहे विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
तत्पश्चात, पुलिस विभाग के बैंड द्वारा राष्ट्रगान पेश किया गया और
उनके साथ सभी ने एक सुर में राष्ट्रगान गाया। इस कार्यक्रम में सरकारी
अधिकारी, कर्मचारी, चुने हुए जनप्रतिनिधि, स्कूल-कॉलेज के छात्र,
शिक्षक सहित बड़ी तादाद में लोग उपस्थित थे।


admin
Author: admin

Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877

Leave a Comment

Advertisement
Advertisements
लाइव क्रिकेट स्कोर
कोरोना अपडेट
पंचांग
Advertisements