माननीय प्रसाशक महोदय श्री प्रफुल पटेल के कुशल
मार्गदर्शन और नेतृत्व में दमण पुलिस प्रशासन द्वारा
साइबर जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र
छात्राओ को साइबर अपराध से बचाव के लिए दिया
गया प्रशिक्षण
दमण पुलिस प्रशासन द्वारा दादर नगर हवेली और दमन दीव के माननीय
प्रसाशक महोदय श्री प्रफुल पटेल के कुशल मार्गदर्शन और नेतृत्व में समय समय
पर लोगो मे जागरूकता लाने हेतु विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जाता
रहता है जैसे की ट्राफिक नियम, साइबर क्राइम, सेल्फ डिफ़ेश के प्रशिक्षण
कार्यक्रम, महिला सुरक्षा एवं जागरूकता एवं अन्य विविध प्रकार के कार्यक्रम ।
इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए दमण पुलिस प्रशासन द्वारा दिनांक 25/09/23
को सरकारी महाविद्यालय दमन के छात्र छात्राओ को साइबर अपराध से बचने के
लिए प्रशिक्षण दिया गया जिससे वह खुद का और अपने परिवार का साइबर
अपराध से बचाव कर सके। दमन के साइबर सुरक्षा इकाई द्वारा विद्यार्थियों को
प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण के दौरान निम्म्लखित बिन्दुवो पर विद्यार्थियों को
विस्तृत जानकारी दी गयी-
साइबर अपराध से बचाओ के तरीके-
- ATM मशीन से पैसे निकालते समय ध्यान रखे के कोई व्यक्ति
आपका पासवर्ड न देख ले। - ATM मशीन से पैसे निकालते समय ध्यान रखे के आप अकेले
ही ATM लॉबी मे खड़े हो । - हमेशा ध्यान रखे के कोई भी फोन करने वाला अंजान व्यक्ति, या
अन्य कोई भी अंजान व्यक्ति को, आपके बैंक की डिटेल और किसी
भी प्रकार की गुप्त जानकारी ना दे। - किसी भी प्रकार के लोभ और लालच वाले सन्देश आपके फोन पर
आते हे, जैसे की, आपको लॉटरी लगी हे, या फिर आपके आये हुवे
गिफ्ट मे से पाउंड या डॉलर निकले है, तो आप उनकी बातों मे न
आये और किसी भी प्रकार की डिपोसिट न करे। - किसी भी प्रकार का लेन-देन करते समय, हमेसा आपके बैंक
कर्मचारी एवम किसी भी तरह के फ्रॉड की आशंका हो तो पोलिस
की सलाह ले । - किसी भी समय कोई अंजान व्यक्ति आपको फोन कर के बताता
हे की, ऑनलाइन एप्लिकेशन डाऊनलोड कीजिए, तो ऐसे व्यक्तिओ
की बातों में आकार एप्लिकेशन डाऊनलोड करनी नहीं है । - OLX या अन्य कोई सोशल मीडिया पेविज्ञापन देख कर पहले से
पैसे नहीं देने है। - किसी भी समय ऑनलाइन फ्रॉड होता है, तो उस समय अपने
बैंक अकाउंट स्टेटमेंट निकालकर एक घंटे के नजदीकी पुलिस
थाने मे जानकारी दे ।
![](https://hindustanlokshakti.live/wp-content/uploads/2023/09/Screenshot_2023-09-28_224016.jpg)
![](https://hindustanlokshakti.live/wp-content/uploads/2023/09/Screenshot_2023-09-28_223859.jpg)
![admin](https://secure.gravatar.com/avatar/e4e16abe5f85372be1121b6bb2e35723?s=96&r=g&d=https://hindustanlokshakti.live/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: admin
Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877