Explore

Search

July 21, 2025 6:45 am

लेटेस्ट न्यूज़
Advertisements

!! “श्रीराधाचरितामृतम्” 106 !!-जब वृन्दावन में दाऊ पधारे भाग 2 : Niru Ashra

!! “श्रीराधाचरितामृतम्” 106 !!-जब वृन्दावन में दाऊ पधारे भाग 2 : Niru Ashra

🌻🙏🌻🙏🌻

!! “श्रीराधाचरितामृतम्” 106 !!

जब वृन्दावन में दाऊ पधारे
भाग 2

मैं चन्द्रावली अब रुक नही सकती थी राधा के पास…….मेरे नेत्र बहनें के लिए आतुर थे ….और राधा के आगे मैं रोना नही चाहती थी ।

मैं चल दी ………..राधा से मिलकर मेरी दशा ही अलग हो चली थी ।

मेरे कदम कहाँ पड़ रहे हैं मुझे पता नही था………मेरे शरीर में रोमांच हो रहा था………कि तभी मैने सामनें देखा …..मथुरा के मार्ग में देखा –


रथ आरहा है !

हे वज्रनाभ ! चन्द्रावली सखी नें देखा ……….वो रुक गयीं ।

कौन है रथ में ? ध्यान से देखनें की कोशिश की ।

रथ तीव्रता से दौड़ते हुए आरहा था …………..चन्द्रावली नें देखा ।

पर…………..रथ तो वायु की गति से चल रहा था ……..सामनें से निकल गया ……..रथ में कौन ये देख नही पाई थी चन्द्रावली ।

रथ नन्दभवन में ही गया था ……..और वहीं रुका ।

गौर वर्ण का कोई सुन्दरपुरुष है…………पहचाना सा लगता है ।

चन्द्रावली गयी थी नन्दभवन में देखनें की कौन आया ?

झुककर प्रणाम किया था मैया यशोदा को उस पुरुष नें …………..

कौन ? कन्हाई ?

  मैया को कन्हाई के सिवा और कुछ स्मरण ही नही है   ।

नहीं मैया ! मैं तेरा दाऊ ……..बलराम !

ओह ! दाऊ……….चन्द्रावली ख़ुशी से झूम उठी थी ।

दाऊ ! मैया यशोदा के नेत्रों से अश्रु बह चले ………हृदय से लगा लिया ।

ओह ! कैसा है तू ? मेरा कन्हाई नही आया ?

“नही आया”………………..दाऊ नें कहा ।

अच्छा ! आजाता तो ये बूढी आँखें उसे देख लेतीं ………….

पर नही आया…..अच्छा , अच्छा एक बात बता दाऊ ! महर्षि शाण्डिल्य कह रहे थे कि ………तुम लोग मथुरा से चले गए हो ……पर कहाँ गए ?

“द्वारिका” बलराम नें कहा ।

दाऊ ! द्वारिका दूर है ?

आगे आगयी थी चन्द्रावली …………..और दाऊ से पूछनें लगी थी ।

दूर है ………….समुद्र के मध्य है ।

मेरा कन्हाई समुद्र में रहता है ……………..मैया नें आश्चर्य से पूछा ।

नगरी बसाई है कृष्ण नें …….द्वारिका नाम की………बलराम नें ये बातें बताईं ।

क्रमशः …
शेष चरित्र कल

🌸 राधे राधे🌸

admin
Author: admin

Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877

Leave a Comment

Advertisement
Advertisements
लाइव क्रिकेट स्कोर
कोरोना अपडेट
पंचांग
Advertisements