London. २२-११-२०२३
ICC Word Cup पर पैर रखने वाले मिशेल मार्श और तस्वीर पोस्ट करने वाले पैट कमिंस पर लगे आजीवन प्रतिबंध : केशव बटाक
- एनआरआई ग्रुप लंदन यूके के कन्वीनर केशव बटाक ने आईसीसी चेयरमैन और बीसीसीआई प्रेसिडेंट को पत्र लिख दोनों ही दोषी आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों पर कार्रवाई नहीं करने पर जताई सख्त नाराजगी
लंदन। एनआरआई ग्रुप लंदन यूके के कन्वीनर और युनाइटेड किंगडम में भारतीय हितों की आवाज़ बुलंद करने वाले केशव बटाक ने आईसीसी वर्ल्ड कप २०२३ पर आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिशेल मार्श के पैर रख कर आराम फरमाने पर भारी नाराजगी जताई है। एनआरआई ग्रुप के कन्वीनर केशव बटाक ने इंटरनेशनल क्रिकेट कौंसिल (आईसीसी) के चेयरमैन ग्रेग बार्कले को आज लिखे कड़े पत्र में कहा कि आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बल्लेबाज मिशेल मार्श द्वारा वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर फैला कर आराम करने से दुनिया भर के करोड़ों क्रिकेटप्रेमियों की भावनाएं आहत हुई हैं। यह अक्षम्य अपराध है जिसके लिए क्रिकेटर मिशेल मार्श पर तत्काल आजीवन प्रतिबंध लगाना चाहिए। केशव बटाक ने आईसीसी चेयरमैन को आगे लिखा कि वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रखे मिशेल मार्श की तस्वीर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कैप्टन पैट कमिंस ने दूसरी बड़ी गलती की। यह सब जान बूझ कर किया प्रतीत होता है। मिशेल मार्श और पैट कमिंस दोनों बराबर के गुनहगार हैं। केशव बटाक ने आईसीसी चेयरमैन से कहा कि हमारी माँग है कि मिशेल मार्श और पैट कमिंस दोनों पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल पर आजीवन प्रतिबंध लगाया जाये। केशव बटाक ने आईसीसी चेयरमैन को लिखा कि ६-६ बार वर्ल्ड कप जीतने वाली आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मिशेल मार्स से वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रख अपमानित करने की कत्तई आशा नहीं थी। टीम इंडिया भी दो बार वर्ल्ड कप विजेता रही है। हमारी ‘टीम इंडिया’ वर्ल्ड कप को सिर माथे से लगाती है। हम भारतीय वर्ल्ड कप का सम्मान करते हैं। मगर आस्ट्रेलियाई टीम और उसके क्रिकेटर अक्सर ही अपने ऐसे आचरणों से अपनी जगहंसाई और फजीहत कराते रहते हैं। हम भारतीयों और आस्ट्रेलियाइयों में यही जमीन-आसमान का फर्क है। आईसीसी वर्ल्ड कप ट्रॉफी के इस अपमान पर आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की कंट्रोलर ‘क्रिकेट आस्ट्रेलिया’ की चुप्पी पर एनआरआई ग्रुप के कन्वीनर केशव बटाक ने भारी नाराजगी जताई। केशव बटाक ने आईसीसी चेयरमैन को पत्र में आगे लिखा कि टीम आस्ट्रेलिया और ‘क्रिकेट आस्ट्रेलिया’ दोनों संगठनों की चुप्पी जताती है कि उन्हें वर्ल्ड कप ट्रॉफी के मान अपमान से कोई मतलब नहीं है। उन्हें सिर्फ क्रिकेट खेलने-खेलाने और पैसे कमाने भर से मतलब है। एनआरआई ग्रुप के कन्वीनर केशव बटाक ने आईसीसी वर्ल्ड कप ट्रॉफी के अपमान की इस घटना पर मौन साधे रखने के लिए बीसीसीआई की भी आलोचना की। केशव बटाक ने आईसीसी चेयरमैन को भेजे इस पत्र की कॉपी बीसीसीआई प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी को भेजते हुए उन्हें भी खरी खोटी सुनाई। केशव बटाक ने आईसीसी वर्ल्ड कप ट्रॉफी के अपमान पर मौन साधे रखने और दोषी क्रिकेटरों पर कार्रवाई की माँग नहीं करने पर बीसीसीआई प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी की भी क्लास लगाई। केशव बटाक ने कहा कि वर्ल्ड कप ट्रॉफी के अपमान पर जहाँ दुनिया भर में सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा उमड़ रहा है वहाँ मौन साधे रह कर बीसीसीआई ने जता दिया है कि उसके लिए मान -अपमान नहीं अपने व्यावसायिक हित ज्यादा मायने रखते हैं। यह बहुत ही शर्मनाक है। केशव बटाक ने सेन्ट्रल लंदन से जारी प्रेस बयान में कहा कि आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिशेल मार्श द्वारा वर्ल्ड कप ट्रॉफी के अपमान से दुनिया भर के करोड़ों क्रिकेट फैन्स को आघात लगा है। १४० करोड़ भारतीयों की भावना इससे आहत हुई है। हम भारतीयों को क्रिकेट से दीवानगी की हद तक लगाव है। इस लिए जब मिशेल मार्श जैसे असभ्य खिलाड़ी वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर पसा र कर आराम तलब करते तस्वीर में दिखते हैं तो यह हमें अपमानजनक लगता है। वर्ल्ड कप ट्रॉफी के इस तरह के अपमान की यह आधुनिक क्रिकेट इतिहास की संभवतः पहली घटना होगी। एनआरआई ग्रुप लंदन यूके के संस्थापक केशव बटाक ने कहा कि अभी भी ज्यादा देर नहीं हुई है। आईसीसी दोषी आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर एक्शन लेकर अपना दागदार दामन साफ कर सकता है।
लि.
एनआरआई ग्रुप, लंदन यूके.





Author: admin
Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877