दमण में विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया
गया शुभारंभ, लोगों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा
सभी ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जीवंत प्रसारण को सुना
परंपरागत तरीके से विकसित भारत संकल्प यात्रा का दमण में किया गया स्वागत
गाँव-गाँव जाकर विभिन्न योजनाओं के बारे में दी जाएगी जानकारी और उसका
लाभ
दमण, 30 नवंबर 2023 देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के
कुशल नेतृत्व
एवं संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली तथा दमण एवं दीव के माननीय प्रशासक श्री प्रफुल पटेल जी
के सक्षम मार्गदर्शन में आज जिला प्रशासन द्वारा दमण जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा का
शुभारंभ किया गया। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने इसमें जुड़कर हिस्सा लिया और
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जीवंत प्रसारण को सुना। यह आईईसी बैन (IEC) द
जिले के विभिन्न गावों एवं पंचायतों में जाकर केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक
करेगी और उसका त्वरित लाभ भी दिया गया।
आज का कार्यक्रम सुबह 10.30 बजे नानी दमण स्थित स्वामी विवेकानंद सभागार में
आयोजित किया गया। इस अवसर पर आईईसी वैन (IEC) का तिलक लगाकर एवं माला से
परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया। इसी क्रम में दमण-दीव सांसद श्री लालू पटेल जी, समाहर्ता
महोदय श्री सौरभ मिश्रा जी, दमण नगरपालिका प्रमुख श्री अस्पी दमणीया ने श्रीफल फोड़कर
कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चात, दमण-दीव सांसद श्री लालू पटेल जी, समाहर्ता महोदय श्री
सौरभ मिश्रा जी, दमण नगरपालिका प्रमुख श्री अस्पी दमणीया और दमण जिला पंचायत अध्यक्षा
श्रीमती जागृति पटेल जी द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा की आईईसी वैन (IEC) को हरी झंडी
दिखाकर रवाना किया गया। इसके बाद सभी लोगों को विकसित भारत संकल्प यात्रा पर बनी फिल्म
और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का जीवंत प्रसारण दिखाया गया जिसमें सभी ने माननीय
प्रधानमंत्री द्वारा लाभार्थियों के साथ हो रहे वार्तालाप को सुना।
इस कार्यक्रम में माननीय प्रशासक के सलाहकार श्री अमित सिंघला जी, पुलिस उप
महानिरीक्षक मिलिंद दुमबेरे, जिला प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी, चुने हुए जनप्रतिनिधि, शिक्षक,
छात्र, औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधि व अनेकों योजनाओं के लाभार्थी मौजूद थे।
इस कार्यक्रम के बाद यह आईईसी वैन दूनेठा स्थित कोली समाज हॉल गई जहां शिविर का
आयोजन किया गया था जिसका सैकड़ों की संख्या में लोगों ने जागरूक किया गया। इस मौके पर
सभी लाभार्थियों को अनेकों योजनाओं की जानकारी देती हुई फिल्म दिखाई गई। इसी क्रम में सभी
लोगों हेतु प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया।
यह आईईसी वैन का शिविर दमण के भीमपोर मरवड, कडैया, वरकुंड, डाभेल, घेलवाड,
अंतियावाड, सोमनाथ, कचिगाम, पटलारा, मगरवाड़ा, दमणवाडा, परियारी पंचायतों में क्रमश:
आयोजित किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा आम जनता आग्रह है कि वे इस विकसित भारत
संकल्प यात्रा से जुड़कर इसका अधिक से अधिक लाभ लें और संबंधित योजनाओं के लिए पंजीकरण
करवाएं।
इसमें आयुष्यमान भारत पीएम जन आरोग्य योजना, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना,
दीनदायल अंत्योदया योजना, पीएम आवास योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा
योजना, पीएम किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल,
स्वामित्व, जन धन योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, अटल
पेंशन योजना सहित विविध योजनाओं की सेवाएं शामिल हैं।
गौरतलब है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 15 नवंबर को झारखंड के खूंटी
से पूरे देश में केंद्र सरकार की योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ पहुंचाने के लिए विकसित भारत
संकल्प यात्रा शुरू की थी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत त्वरित (ऑन-स्पॉट) सेवाओं के
एक भाग के रूप में ग्राम पंचायतों में आईईसी वैन के रुकने के स्थानों पर शिविरों का आयोजन
किया जा रहा है।
Author: admin
Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877