Explore

Search

November 23, 2024 8:16 am

लेटेस्ट न्यूज़

” पुल दुर्घटना वाले इस अगस्त महीने में भारी वर्षा और डैम से पानी छोड़े जाने पर विषम परिस्थितियों से निपटने को मुस्तैद रहे प्रशासन ” : केशवभाई बटाक

” पुल दुर्घटना वाले इस अगस्त महीने में भारी वर्षा और डैम से पानी छोड़े जाने पर विषम परिस्थितियों से निपटने को मुस्तैद रहे प्रशासन ” : केशवभाई बटाक

लंदन.. 08-08-2024

पुल दुर्घटना वाले इस अगस्त महीने में भारी वर्षा और डैम से पानी छोड़े जाने पर विषम परिस्थितियों से निपटने को मुस्तैद रहे प्रशासन ” : केशवभाई बटाक

  • सामाजिक कार्यकर्ता केशव बटाक ने दमण कलेक्टर को पत्र लिख किया सतर्क
  • पुल दुर्घटना पीडब्ल्यूडी की भयंकर गलती का नतीजा थी, पीडब्ल्यूडी अब भी सड़कों की बदहाली, बाधित व अपर्याप्त पेयजल आपूर्ति, बस स्टैण्ड के निर्माण में देरी से दमणवासियों को कर रही है दु:खी : केशवभाई बटाक सामाजिक कार्यकर्ता केशवभाई बटाक ने दमणगंगा पुल दुर्घटना ( 28-08-2003) की 21 वीं बरसी के पहले प्रशासन को अगस्त में भारी वर्षा और डैम से नदी में वाटर डिस्चार्ज के खतरे से आगाह करते हुए दमणवासियों के जान-माल की सुरक्षा के लिए सतर्क और मुस्तैद रहने को कहा है। सोशल वर्कर केशवभाई बटाक ने दमण कलेक्टर सौरभ मिश्रा को आज भेजे पत्र में लिखा कि दमणगंगा पुल दुर्घटना वाले इस अगस्त महीने में प्राय: जल तांडव का खतरा रहता है। इसके मद्देनजर प्रशासन को अधिक सतर्क और मुस्तैद रहने की जरूरत है। दमणगंगा के नये पुल के पिलर से लेकर बिजली के तारों, रेलिंगों, स्लैबों, लोहों आदि साधनों की जाँच करवा कर सुनिश्चित करें कि पुल एकदम फिट है। पुल की मरम्मत की जरूरत हो तो मरम्मत करवायें। इसी तर्ज पर दमण जिले के छोटे-बड़े सभी पुलों की नियमित जाँच व मरम्मत होनी चाहिए। दमणवासियों ने 28 अगस्त 2003 की दमणगंगा पुल दुर्घटना की त्रासदी झेली है। दमणगंगा पुल दुर्घटना की पुनरावृत्ति अब नहीं होनी चाहिए। दमणवासियों में अब बर्दास्त करने का धैर्य नहीं है। केशवभाई बटाक ने सेन्ट्रल लंदन से जारी प्रेस बयान में कहा कि ‘ दमणगंगा पुल दुर्घटना ‘ का अहम कारण पीडब्ल्यूडी की भयंकर लापरवाही रही। पीडब्ल्यूडी अभी भी बदहाल सड़कों, अनियमित एवं बाधित पेयजल आपूर्ति और नानी दमण बस स्टैण्ड के निर्माण में भयंकर देरी जैसी वजहों से दमणवासियों को दु:ख दे रही है। पीडब्ल्यूडी को अपना रवैया सुधारने की जरूरत है।
    द्वारा
    केशव बटाक
    ( सामाजिक कार्यकर्ता )
admin
Author: admin

Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
कोरोना अपडेट
पंचांग