21-12-2024
श्रीदमणिया माछी महाजन ने लेस्टर में हर्षोल्लास से मनाया दमण-दीव का 64 वाँ मुक्ति दिवस
♦️ SDMM के पूर्व ट्रस्टी मोहन डुलबो ने किया ध्वजवंदन, बच्चों ने पेश किया शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम
♦️ दमण एकता, भाईचारा और सांस्कृतिक विविधता का उत्तम उदाहरण : प्रेसिडेंट प्रमोदभाई टंडेल
♦️ हिन्दुओं को एकजुट होने की जरूरत : प्रेमाभाई सागर
श्रीदमणिया माछी महाजन, लेस्टर-यूके (SDMM) ने 19 दिसंबर को लेस्टर में दमण-दीव का 64 वाँ मुक्ति दिवस हर्षोल्लास से मनाया। श्रीदमणिया माछी महाजन हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रेसिडेंट प्रमोदभाई टंडेल की मौजूदगी में पूर्व ट्रस्टी मोहन डुलबो ने ध्वजवंदन किया। बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। बच्चों ने भाषण, नृत्य-संगीत और वाद्ययंत्रों को बजाने जैसी प्रस्तुतियों से मन मोह लिया। सभी ने तालियों से बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर माछी समाज के अग्रणियों ने अपना संबोधन भी दिया। SDMM के प्रेसिडेंट प्रमोदभाई टंडेल ने अपने संबोधन में दमण-दीववासियों को 64 वें मुक्ति दिवस की शुभकामनाएं दीं और दमण-दीव-गोवा को आजादी दिलाने वाले मुक्तिदूतों को नमन् किया। SDMM प्रेसिडेंट प्रमोदभाई टंडेल ने कहा कि दमण-दीव का इतिहास एकता, भाईचारा, सांस्कृतिक विविधता और सहिष्णुता का उत्तम उदाहरण है। माछी समाज के अग्रणी प्रेमाभाई सागर ने अपने संबोधन में दमण-दीव के आजादी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए हिन्दुओं को एकजुट होने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि भारत में 25 करोड़ की आबादी वाले लोग , 110 करोड़ हिन्दुओं को सता रहे हैं। हिन्दुओं की श्रीराम शोभायात्रा और अन्य धार्मिक यात्राओं पर पत्थरबाजी होती है। यह सब हम हिन्दुओं के जातियों में बंटे होने की वजह से हो रहा है। उन्होंने हिन्दुओं को एकजुट होने पर जोर दिया। इस कार्यक्रम में लेस्टर के कौंसिलर जयंतीभाई भाठेला, कौंसिलर रविभाई ( दीव निवासी), विनोद अरीभाई, गणेश उकड़ ( सेक्रेटरी), पंकेश प्रभाकर ( ट्रेजरर) जयंतीभाई (ट्रस्टी), हितेश माधो, हितेश टंडेल, अशोकभाई, मोहन डुलिबो, महेशभाई ( दीव), जैकी, पारूल बेन ( प्रेसिडेंट, महिला मंडल), नीलूबेन ( वाइस प्रेसिडेंट), तेजूबेन ( सेक्रेटरी), बबिताबेन ( ट्रेजरर) सहित माछी समाज के लोगों की मौजूदगी रही। श्रीदमणिया माछी महाजन, लेस्टर-यूके प्रति वर्ष दमण-दीव का मुक्ति दिवस मनाता है।
लि .
श्रीदमणिया माछी महाजन ,
लेस्टर-यूके
