Read Time:50 Second
दमन के दो पीएसआई को केंद्रीय गृह मंट्रालय
दक्षता पदक के लिए नाम की घोषणा कि ।
दमन, दि. 31: दमन का
पीएसआई भावी के हलपति और जय
पटेल को केन्द्रीय गृह मंट्रालय
दक्षता पदक के लिए नाम की घोषणा हुई ।
गृह मंत्रालय क्षमता पदक के लिए
देश के 463 अधिकारी और
कर्मचारियों के नामों का घोषणा की
है संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली
तथा दमन दीव से लेकर जय पटेल तथा भावी हलपति
यह पदक के लिए प्रवेश कर गया है। इस ख़बर से पुलिस
विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों और परिवार के सदस्यों ने उनका स्वागत किया।
